Thursday, December 5, 2024
Homeछत्तीसगढ़कवर्धा में MP के CM मोहन यादव ने कहा- कांग्रेस कोयला, गोबर...

कवर्धा में MP के CM मोहन यादव ने कहा- कांग्रेस कोयला, गोबर और लोगों का ईमान खा गई.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा के विष्णु,मोहन और भजन कमाल करेंगे। दाढ़ी वाले बाबा ने गजब का चुनाव किया है। अब विपक्ष मिलकर कहां जाएंगे। कांग्रेस ने 5 साल छत्तीसगढ़ को खराब किया है। कांग्रेस ने चावल, कोयला, गोबर, रेत और लोगों का ईमान तक खा गई। यादव ने ये बातें कवर्धा में सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय के प्रचार के दौरान कही।

इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में कबीरधाम में सनातनियों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। बिरनपुर और कवर्धा में भुनेश्वर साहू और गो-सेवक साधराम की हत्या की गई, क्या इसके लिए ही मोहम्मद अकबर का चुनाव हुआ है। इनको सबक सिखाना है। छत्तीसगढ़ में जुआ को बढ़ावा देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश को प्रत्याशी बनाया गया, उसे ऐसे हराएं कि राजनांदगांव की तरफ नजर उठाकर न देख सके।

कवर्धा में इनसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले थे, लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया। हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है।

सीएम विष्णुदेव ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल जनता को सिर्फ धोखा दिया। उसने अपना एक वादा भी पूरा नहीं किया। चावल, गोबर, शराब, रेत, नरवा-गरवा सब में भ्रष्टाचार किया गया। आज वो अधिकारी भी जेल में हैं जिन्होंने कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार में सहयोग किया।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में कबीरधाम में आतंक चरम पर था लेकिन भाजपा की सरकार आते ही यहां आतंक और आतंकियों का सफाया हो गया है। इसमें सहयोग करने के लिए मैं लोगों का भी धन्यवाद करता हूं।

राजनांदगांव में 2 सांसद प्रत्याशी एक मोदी का सिर फोड़ने वाले दूसरा ताज पहनाने वाले- विजय शर्मा

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मंच से कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी महाकाल के धरती से आए हैं। हम भोरमदेव वाले हैं तो एमपी और छत्तीसगढ़ भाई-भाई हैं। मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में चिकन सेंटर बंद कराया और लाउडस्पीकर बंद करवाया ऐसे मुख्यमंत्री हैं।

उन्होंने आगे कहा कि राजनांदगांव में दो सांसद प्रत्याशी हैं। एक जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ेंगे और एक प्रधानमंत्री को ताज पहनाएंगे तो आप जानो किसको सांसद बनाना है, सिर फोड़ने वाले को या ताज पहनाने वाले को।

मोदी जी ने 370 हटवाया तीन तलाक हटवाया रामलला का मंदिर बनवाया। दो बार के कार्यकाल में बड़ा-बड़ा काम किया, अब आगे प्रधानमंत्री बनते हैं तो और भी बड़ा काम करेंगे, यह भी देखना है। इसलिए भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय को प्रचंड बहुमत से विजय बनाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

राहुल गांधी ने भी पनौती कहा था- संतोष पांडेय

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती कहा था। दिल्ली में जब लाल किले की ओर बढ़ रहे थे, तब भी आपत्तिजनक बातें कही थी। सभा को संबोधित करते हुए राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय ने कहा कि आज बीजेपी का स्थापना दिवस है।हमारी पार्टी की विचार यात्रा जनसंघ के समय से शुरू हुई। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सभा में चरणदास महंत ने कहा था कि एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो मोदी का सिर फोड़ सके। अगर हिम्मत है तो पहले मुझ पर लाठी चलाकर बताओ। यही इनकी संस्कृति है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments