Monday, October 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खैरागढ़ में कहा- इस बार 400 पार...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खैरागढ़ में कहा- इस बार 400 पार करना है, दूसरी बार संतोष पांडे को जिताना है

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा आज बाबा साहब की जयंती है. सारा देश आज उन्हें याद कर रहा है. गरीबों के लिए किया गया उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन कांग्रेस आज के दिन भी झूठ बोल रही है. कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि पीएम मोदी संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे. बीजेपी आरक्षण को कुछ नहीं होने देगी. बीजेपी आरक्षण खत्म करने नहीं देगी.उक्त बाते रविवार को लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल राजनादागाव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष पांडेय के पक्ष में खैरागढ़ में राजा फतेह सिंह मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि महादेव एप के जरिए पूरा देश भूपेश बघेल को जाना है. राज्य की जनता ने उनको करारी हार दी है. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा विजय जनता ने बीजेपी को दिया है. भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है, फिर से सांसद बनना चाहते हैं. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम किया है. छत्तीसगढ़ की सरकार ने कई नक्सलियों को ढेर किया  है. 10 साल के अंदर नक्सलवाद को पूरे देश से समाप्त किया है, छत्तीसगढ़ में 3 साल में नक्सलवाद को खत्म कर के दिखाएंगे.

गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी ने आदिवासी बहन को राष्ट्रपति बनाया है और उन्हें सम्मान दिया है. महतारी वंदना योजना में महिलाओं को 2 महीने में 2 किश्त मिल चुका है. हमने यहां शुगर मिल खोला था. भूपेश बघेल ने उसे बंद कर दिया,उसे दोबारा खोला जाएगा. भूपेश बघेल खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय को रायपुर शिफ्ट करना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने ऐसा होने नहीं दिया.उन्होंने खा पूरा भारत आज मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है।

सीएम साय कर रहे सभा को संबोधित

इसके पहले सीएम साय ने सभा को संबोधित करते  कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया। हर काम में भ्रष्टाचार किया। यहां तक की नरवा गुरवा में भी भ्रष्टाचार कांग्रेस सरकार ने किया।सीएम ने कहा कि, इस बार कांग्रेस का खाता भी नहीं खोलने देने है। महादेव के नाम पर सट्टा एप चलाने और उसके लिए प्रोटेक्शन मनी लेने का काम पूर्व मुख्यमंत्री ने किया। ऐसे पूर्व मुख्यमंत्री यहां के प्रत्याशी हैं उन्हें तो ऐसा हराकर भेजिए कि वो फिर से राजनांदगांव की ओर आंख उठाकर नहीं देखे।

बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय ने भी सभा को संबोधित किया,मंच पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा .प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन समेत संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. अमित शाह की सभा के लिए बड़ा मंच बनाया गया था वही सभा स्थल के बाहर प्रधानमंत्री मोदी,अमित शाह, जेपी नड्डा और सीएम साय के बड़े कट आउट लगे थे /

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments