Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़खाटू श्याम मंदिर का 24 वां स्थापना दिवस:खाटू श्याम के भजनों पर...

खाटू श्याम मंदिर का 24 वां स्थापना दिवस:खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रोता, 5 क्विंटल पुष्पों से सजाया दरबार

पुष्प व इत्रवर्षा ने मोहा मन

तिल्दा नेवरा -तिल्दा नेवरा में श्री खाटू श्याम मंदिर का 24 वां स्थापना दिवस  धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ विशेष कार्यकम हुए, रात को सरस्वती शिशु मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया।इसमें ख्यातिप्राप्त भजन गायक आयुष सोमानीजयपुर ,रवि बोरीवल कोलकता  और सुरेश राजस्थानी ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां दी। श्याम परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में आकर्षक रूप से श्री श्याम दरबार सजाई गई थी.दरबार में खाटू श्याम के शीश का श्रींगार सुरेश राजस्थानी के द्वारा किया गया था।भगवान गणेश व खाटू वाले श्याम की पूजा-अर्चना की और बाबा की ज्योति प्रज्वलित की गई। और श्री श्याम की आरती कर भजन संध्या का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्याम परिवार के द्वारा सबसे पहले मंच पर सुरेश राजस्थानी को आमंत्रित किया। और श्री श्याम का दुपट्टा एवं श्रीफल भेटकर उनका स्वागत कर किया।

सुरेश राजस्थानी ने गणेश वंदना से भजनों की शुरुआत की और वीर हनुमाना.. अति बलवाना.. की प्रस्तुति देकर मंच को जयपुर से आए भजन सम्राट आयुष सोमानी को आमंत्रित करने के लिए माइक श्याम परिवार को सोपा. मंच पर आते ही आयुष सोमानी का श्याम परिवार के द्वारा स्वागत किया गया उसके बाद उन्होंने अपने सुरीली आवाज में भजन भजन प्रस्तुत किया उन्होंने.

गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ अपना पहला भजन तेरे दर पर आकर मुझे क्या मिला.. यह मैं जानता हूं और वो जानता है.. इस भजन पर श्रोता झूमकर नाचे उसके बाद उन्होंने अपना दूसरा भजन रोते हुए आंखों को. मेरे श्याम हंसाते हैं. की शानदार प्रस्तुति दी. उसके बाद सोमानी लगातार भजनों की प्रस्तुति देते रहे ।उन्होंने अंतिम भजन की प्रस्तुति. जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं मेरे दुख के दिनों में बड़े काम आते हैं.. हर भक्तों का कहना है यह मान जाते हैं. भजन के रूप में थी.
आधी रात के बाद श्याम परिवार के द्वारा कोलकाता से आए भजन गायक रवि बोरीवाल को मंच पर आमंत्रित अन्य भजन कलाकारों की तरह उनका स्वागत किया उन्होंने अपने भजनों के माध्यम से ऐसा समां बांधा की सुबह के 4 श्रोताओं को पता ही नहीं चला.. रवि ने अपने पहले भजन की शुरुआत श्याम प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले कैश. से कि उसके बाद उन्होंने कान्हा आएगा.. सच्चे दिल से शाम पुकारो ..मेरा कान्हा आएगा… इसके अलावा उन्होंने हारे का सहारा बाबा श्याम का सहारा है.. बाबा आज थाणेआनो है.. मेरे सिर पर रख दो बाबा.. अपने दोनों हाथ.. देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ… आदि भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी. भजनों का गायन सुनकर श्रोता झूमने लगे भजन गा रहे कलाकारों ने अपने मनमोहक भजनों से बाबा के भक्तों का मन मोह लिया।

अल सुबह 4 बजे भजन संध्या का समापन श्याम बाबा की आरती कर किया गया, इस मौके पर सवामणि प्रसाद और 56 भोग प्रसाद का श्रद्धालुओं को वितरण किया गया। कार्यक्रम में  शहर के अलावा खरोरा. भाटापारा. रायपु. राजनांदगांव. बिलासपुर. के भी श्याम भक्त पहुंचे थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments