Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़खराब सड़क के विरोध में Congress का अनोखा प्रदर्शन

खराब सड़क के विरोध में Congress का अनोखा प्रदर्शन

कवर्धा -कवर्धा जिले के मिनी माता चौक से गुजरने वाले बिलासपुर-रायपुर बाईपास सड़क की बदहाल हालत को लेकर शुक्रवार को काग्रेस के साथ स्थानीय नागरिकों ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया..युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर बने गहरे गड्ढों में बैठ गए…। पानी में डूबकर शासन के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर जल्द से जल्द बाईपास की मरम्मत और नवीनीकरण की मांग की युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी ने कहा कि, सड़क की हालत ऐसी है कि लोग जान हथेली पर रखकर यहां से गुजरते हैं। जब तक सड़क दुरुस्त नहीं होती, हम आंदोलन जारी रखेंगे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि, यह बाईपास कई साल पहले बना था, लेकिन इतने समय में अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। नतीजा यह है कि सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है और बरसात में जगह-जगह गड्ढे जानलेवा बन गए हैं।

बाईपास का नवीनीकरण करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है.  1.5 किलोमीटर लंबे इस रोड पर फिलहाल काम अधूरा पड़ा है…जिसके कारण निर्माण स्थल पर बड़े-बड़े गड्ढे कर  दिए गए हैं। यहां से गुजरने वाले वाहन फंस जाते हैं और दुर्घटनाओं का ख़तरा लगातार बना हुआ है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच तीखी बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने सड़क की दुर्दशा के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए तत्काल मरम्मत की मांग की.. वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया कि, काम की धीमी गति सरकार की लापरवाही का नतीजा है। कवर्धा शहर वासियों ने बाईपास का जल्द से जल्द नवीनीकरण कराने निर्माण के दौरान सड़क पर यातायात के वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग बनाए जाने के साथ बारिश के पहले अस्थायी मरम्मत कर गड्ढों को भरे जाने की मांग की है  ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। कवर्धा से VCN टाइम्स की रिपोर्ट..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments