Thursday, July 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़किसान नेता राजू शर्मा ने किरना शा.उ.वि में किया, RO वाटर कुलर...

किसान नेता राजू शर्मा ने किरना शा.उ.वि में किया, RO वाटर कुलर का उद्घाटन

तिल्दा नेवरा-शहर से लगे ग्राम किरना शासकीय उच्चतर विद्यालय में जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने  जिला पंचायत विकास निधि से 48 हजार रूपए की लगत का  RO शुद्ध वाटर कुलर लगाकर 15 अगस्त को उद्घाटन किया.

इस अवसर पर आयोजित समारोह में राजू शर्मा ने कहा शासकीय उच्चतर विद्यालय में वाटर कूलर की अति आवश्यकता थी, वाटर कूलर लगने से जहां छात्र-छात्राओं को शुद्ध एवं ठंडा जल प्राप्त होगा वही पीने का पानी के लिए छात्र-छात्राओं को भटकना नहीं पड़ेगा,उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों  एव स्कुल के छात्र-छात्राओं स्वतंत्रता दिवस बधाई देते कहा  कि देश की आजादी में हमारे महापुरुषों द्वारा किए गए बलिदान को नही भुलाया  जा सकता है,आज का दिन हम सबको आजादी मिलने की याद दिलता है,

इस मौके पर राजू शर्मा ने स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण मां के नाम एक पौधा लगाया उसके बाद उपस्थित  सभी नागरिकों से मां के नाम में एक पौधा लगाया, राजू शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार की योजना का का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए ,राजू शर्मा ने क्षेत्र के सभी हाई स्कूलों में वाटर कूलर प्रदान किया है .इसके लिए ग्राम के सरपंच जनपद सदस्य नागरिकों ने राजू शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्राचार्य रेखा चंद्रवंशी,आरिफ सर,सरिता मैडम,डॉ चिमन साहू जनपद सदस्य, संतोष साहू,भगवती सिरमौर,विरेंद शिंदे,घासी यदु,कृष्णा साहू, अवध यदु गोपाल वर्मा कामता साहू,रामचंद साहू टाकेश्वर सेन रानी लहरी संदीप यदु ,ईश्वरी सर ,बोहित सर ग्राम के नागरिक के उपस्थिति थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments