Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबा में 12 वीं के छात्र ने की आत्महत्या; 'जहर खा लिया...

कोरबा में 12 वीं के छात्र ने की आत्महत्या; ‘जहर खा लिया हूं पापा…बोलकर काट दिया कॉल’

कोरबा-छत्तीसगढ़ के कोरबा के करतला क्षेत्र के फतेगंज गांव में एग्जाम में फेल हो जाने के डर से शुक्रवार को 12 वीं के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या  कर ली। आत्महत्या करने के पहले उसने अपने पिता को कॉल कर बोला कि पापा मैं जहर खा लिया हूं और फोन काट दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक जहर सेवन करने के बाद उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लाया गया जहा उसकी मौत हो गई । मृतक ओमप्रकाश राठिया कमल राठिया का बड़ा बेटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कमल राठिया ने बताया कि बेटे को ATM देकर पैसे निकालने भेजा था, वह बाइक पर सवार होकर अकेले गया हुआ था। इसी बीच उसने फोन कर बताया कि पिताजी मैं जहर सेवन कर लिया हूं, बस ये बात कहते हुए उसने फोन काट दिया।

बेटे की बात सुनकर पिता सकते में आ गए। घबराकर तत्काल उसके बताए पते पर पहुंचे और करतला स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया। बेहोशी की हालत में इलाज के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

2 विषयों के पेपर नहीं बनने पर टेंशन में था छात्र

पिता कमल राठिया ने बताया कि बचपन से ही पढ़ने लिखने में ओमप्रकाश होशियार था। 10वीं में भी वह अच्छा अंक हासिल कर बायो विषय लिया था। पेपर के बाद से वह परेशान था। अक्सर कहता था कि 2 विषय का पेपर ठीक से नहीं बन पाया है। उसे समझाया भी था। एक वर्ष और पढ़ाई कर अच्छे अंक ले आना।मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दौद कुजूर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments