Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबा में टक्कर के बाद कार के ऊपर पलटा ट्रक; पेट्रोल पंप...

कोरबा में टक्कर के बाद कार के ऊपर पलटा ट्रक; पेट्रोल पंप संचालक समेत 2 युवक कार में जिंदा जले,फ्यूल-टैंक फटने से लगी आग

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 पर भयानक हादसा हुआ। इसमें कार सवार 2 लोग जिंदा जल गए। दरअसल, कोरबा जिले के लमना के पास कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बेकाबू ट्रक, कार के ही ऊपर पलट गई। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना बांगो थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार दोपहर करीब 3 से 3.15 बजे के बीच हुआ। अंबिकापुर निवासी शिवम सिंह (25 साल) और पेट्रोल पंप के संचालक विकास भगत (26 साल) कोरबा से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार लमना के पास ट्रेलर को ओवरटेक कर आगे बढ़ी और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

हादसे के बाद ड्राइवर ने कार को दाएं की तरफ मोड़ दिया और कार सड़क के नीचे उतर गई, लेकिन ट्रक भी कार के ऊपर ही पलट गया। हादसे में किसी एक वाहन का फ्यूल टैंक फट गया, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक के नीचे दबे कार सवार युवक शिवम सिंह और विकास भगत जिंदा जल गए।

डायल-112 की टीम और आसपास के लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग और भड़क गई। फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल ट्रक के चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया।

हादसे में मारे गए शिवम सिंह और विकास भगत दोनों में दोस्त थे। विकास भगत का चठिरमा में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है। पंप के सिलसिले में ही वे शिवम सिंह की कार से​​​​​​​ कोरबा इंडियन ऑयल के डिपो आए थे। दोपहर में दोनों वापस आ रहे थे।

शिवम सिंह कांग्रेस के नेता गणेश सिंह के भतीजे थे। शिवम सिंह के पिता ईश्वर सिंह की करीब एक महीने पहले ही मौत हुई थी। वे इकलौते बेटे थे। हादसे की खबर से पूरा परिवार सदमे में है। अंबिकापुर से उनके परिजन और दोस्त भी घटनास्थल पहुंच गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments