गरियाबंद,,छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया….. रात को भोजन-पानी की तलाश में तेंदुआ ग्राम पंडरीपानीडिही में भटक रहा था.. तभी उसने एक मुर्गी का शिकार किया फिर अंधेरे में कुएं में गिर गया और बाहर निकलने की जद्दोजहद करता रहा कुए में गिरे तेंदुआ का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह कुएं की दीवार से चिपक कर बैठा है।
गरियाबंद जिले के छुरा में रात करीब 1 बजे क तेंदुआ कुएं में गिर गया उसके बाद 9 घंटे तक वह कुएं के अन्दर जिन्दगी और मौत से संघर्ष करता रहा …सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने आज सुबह रेस्क्यू शुरू किया।बड़ी मशक्कत के बाद खाट और रस्सी के सहारे उसे करीबन सुबह 10 बजे बाहर निकाला गया।। बाहर निकलते ही तेंदुआ तेजी से जंगल की ओर भाग गया।
ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुऐ ने गांव के एक बैगा परिवार के घर मुर्गी का शिकार किया इसके बाद जब वह वापस लौट रहा था, तब अंधेरे के कारण वह खुले कुएं में गिर गया।तेंदुआ कुएं की एक संकरी दीवार पर कोने से चिपककर बैठा दिखाई दिया। इस बिच लोगो ने उसका वीडियो बना लिया ….वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह डरा-सहमा हुआ है और वहां से बाहर निकलने की कोशिश नहीं कर पा रहा था । ग्रामीणों का कहना है कि वे कुएं के पास ज्यादा भीड़ नहीं लगने दिए जिससे कि तेंदुआ और गुस्से में न आए। ग्रामीणों नकी सुचना पर वन विभाग का अमला पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया। पहले कुए में बॉस की सीडही डाली गई बाद खाट और रस्सी के सहारे बड़ी मशक्कत के उसे बाहर निकाला गया।। बाहर निकलते ही तेंदुआ तेजी से जंगल की ओर भाग गया।
बता दे गर्मियों में जंगलों के जलस्रोत सूख जाते हैं और शिकार की उपलब्धता भी घट जाती है। इससे तेंदुए जैसे शिकारी जानवर भोजन और पानी की तलाश में गांवों की ओर आने लगते हैं।कई बार तो जंगली जानवर इंसानों पर हमला भी कर देते है..जानवरों के हमले से कई ग्रामीण जन भी गवा चुके है ..ग्रामीणों का कहना है की लगातार हो रही जंगलों की कटाई और मानवीय अतिक्रमण ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।बियुरो रिपोर्ट VCN टाइम्सगरियाबंद

