Monday, October 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़कुत्ते का था जन्मदिन, शख्स ने जुटाया पूरा गांव, बार बालाओं से...

कुत्ते का था जन्मदिन, शख्स ने जुटाया पूरा गांव, बार बालाओं से भी लगवाए ठुमके

उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक पालतू डॉगी का ऐसा जन्मदिन मनाया .

लखीमपुर. यूपी अजब है, गजब है. वाकई यह कहावत सही साबित होती है.यहां अक्सर अजब गजब वाक्ये देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से सामने आया है. जहां एक पालतू कुत्ते को जन्मदिन इस तरह सेलिब्रेट किया गया कि हर कोई देखता रह गया. अब पूरे गांव ही नहीं बल्कि आस-पास के कई गांवों में इसकी चर्चा हो रही है.

बताया जाता है एक कुत्ते के मालिक ने अपने काजू नाम के कुत्ते का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जन्मदिन के अवसर पर पूरे गांव को भोजन कराया. इतना ही नहीं बल्कि उनके मनोरंजन के लिए बार बालों का डांस कराया. मामला लखीमपुर खीरी के भीरा थाने के बिजुआ चौकी के गोंदिया गांव का है. जहां गुड्डू गौतम के पालतू कुत्ते काजू का तीसरा जन्मदिन था.

आपके अब तक कई डॉग लवर्स देखे होंगे, लेकिन गुड्डू गौतम जरा हटके हैं. उन्होंने अपने डॉगी काजू के ऐसा जन्मदिन मनाया कि गांव का कोई भी व्यक्ति उसकी दावत में आने से अपने आपको रोक नहीं पाया. गुड्डू गौतम ने अपने घर पर एक बड़े कार्यक्रम आयोजन रखा. इसमें पहले घर को गुब्बारों और फूल मालाओं से सजाया. एक बड़ा सा केक रख कुत्ते को टोपी पहन कर केक कटवाया. उसके बाद पूरे गांव को दावत में आमंत्रित कर भोजन कराया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments