Thursday, July 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़क्या अजीत जोगी की राह पर चल रहे हैं भूपेश बघेल? पुराने...

क्या अजीत जोगी की राह पर चल रहे हैं भूपेश बघेल? पुराने संगठन को एक्टिव करने का दिया संकेत, सीनियर नेता को सौंपी कमान

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की एक बैठक को लेकर सियासत तेज हो गई है। भूपेश बघेल ने हाल ही में राजीव युवा मितान क्लब की बैठक की है। भूपेश बघेल के इस कदम से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरखाने सियासी हलचल मची हुई है। वहीं, बीजेपी ने भी कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि भूपेश बघेल ने फिर से राजीव मितान क्लब को एक्टिव करने का संकेत दिया है। यह संगठन गैर राजनीतिक संगठन है। बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल ने इस संगठन की कमान अपने करीबी और सीनियर कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन को सौंपी है। गिरीश देवांगन 2023 का विधानसभा चुनाव राजनांदगांव से रमन सिंह के खिलाफ लड़े थे और हार गए थे।

कहा जा रहा है कि भूपेश बघेल के युवा संवाद कार्यक्रम से पहले राजीव युवा मितान क्लब को लेकर कई बैठकें की थी। उन्होंने बैठकों में इस संगठन की फिर से एक्टिव करने के संकेत दिए। दावा है कि बैठक में कांग्रेस कई सीनियर नेता शामिल हुए थे।

भूपेश ने युवाओं को किया था संबोधित

भूपेश बघेल ने इस सगंठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था। उन्होंने कहा था कि अभी काम को लेकर पहचान नहीं बनी है। किसी भी संगठन की पहचान उसके कार्यकर्ताओं से होती है। सत्ता के संरक्षण में रहकर पहचान नहीं बनती है। आदमी की पहचान सड़क पर संघर्ष करके होती है। जानकारी के अनुसार, यह संगठन गली-मोहल्लों में काम करेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत समेत कांग्रेस के कई सीनियर नेत ऐसे हैं जिनको भूपेश बघेल के इस कदम को लेकर जानकारी नहीं है। भूपेश बघेल के नए संगठन बनाने से कांग्रेस में अंदरखाने में हलचल मची हुई है।

सीएम के सलाहकार ने कहा- नई पार्टी बनाएंगे भूपेश

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कहा- धीरे-धीरे भूपेश बघेल कांग्रेस से अलग एक नया क्षेत्रीय दल बनाने की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने भूपेश बघेल की तुलना अजीत जोगी के कदम से की है। बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद अजीत जोगी ने खुद की पार्टी बना ली थी।

क्या कहा दीपक बैज ने

दीपक बैज ने कहा- राजीव गांधी युवा मितान पर भाजपा भ्रम फैलाने में माहिर है। सरकार की योजनाओं को जमीन स्तर पर पहुंचाने के लिए युवा मितान की टीम गठित हुई थी। अब उसकी जांच और डराने के नाम से यह सरकार काम कर रही है। बीजेपी भ्रम फैलाने का काम नहीं करे।

अरुण साव ने कांग्रेस पर बोला हमला

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस नेता अपनी राजनीति बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे हैं मार पिटाई हो रही है। आरोप-प्रत्यारोप हो रहा है, कांग्रेस के नेता अपना अस्तित्व बचाने के लिए यह लगातार काम कर रहे हैं। कांग्रेस से जनता दूर जा चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments