Tuesday, November 12, 2024
Homeटेक्नोलॉजीक्या जेल से बाहर आ पाएंगे केजरीवाल? ED ने फंसाया पेच, जमानत...

क्या जेल से बाहर आ पाएंगे केजरीवाल? ED ने फंसाया पेच, जमानत के खिलाफ पहुंची हाईकोर्ट, तत्काल सुनवाई की मांग

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ ईडी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है।ईडी इस मामले को तत्काल सुनवाई की मांग की है।

नई दिल्ली-प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल की जमानत के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. ईडी कुछ ही देर में हाईकोर्ट में पेश हो सकती है. जस्टिस सुधीर कुमार जैन और रविंदर डुडेजा की अवकाश पीठ मामले की सुनवाई करेगी. ईडी जमानत रद्द करने की अर्जी दायर करने के साथ जल्द सुनवाई की मांग कर रही है.

ED ने अपनी एसएलपी में कहा है कि जांच के महत्वपूर्ण पड़ाव पर केजरीवाल को रिहा करने से जांच पर असर पड़ेगा क्योंकि केजरीवाल मुख्यमंत्री जैसे अहम पद पर है.

शराब घोटाला मामले में जमानत पाने वाले पहले आरोपी केजरीवाल

बता दें कि, केजरीवाल इस पूरे प्रकरण में पहले आरोपी हैं जिन्हें निचली अदालत से बेल मिली है.इनको ईडी ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं किया है. अब अब संभव है सीबीआई अपना दांव चले. हलांकि इस मामले के बाकी दूसरे आरोपियों को भी ईडी मामले मे निचली अदालत से रेगुलर बेल नहीं मिली है. उधर, ईडी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवन्यू कोर्ट से मिली अरविंद केजरीवाल कीजमानत के फैसले को वो दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती देगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments