भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया प्रोफाइल में किया बदलाव,नाम के आगे लिखा मोदी का परिवार
रायपुर।परिवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लालू यादव की टिप्पणी बैकफायर होने लगी है. 2019 की ही तरह बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर बॉयो में-नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ना शुरू कर दिया है -और लोक सभा चुनाव से पहले ये मुहिम एक बार फिर विपक्ष के खिलाफ जाती हुई लग रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में परिवारवाद की राजनीति को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं पर शुरू से ही हमलावर रहे हैं – और समय समय पर विपक्षी दलों की तरफ से इसे अलग अलग तरीके से काउंटर किया जाता रहा है.
छत्तीसगढ़ में जिन नेताओं ने एक्स हैंडल्स पर नाम के आगे मोदी का परिवार शब्द जोड़ा है,उनमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री रामविचार नेताम,विधायक संपत अग्रवाल सहित कई नेता नाम शामिल है।