नोएडा-नोएडा सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस को ही कर्मचारियों ने अय्याशी का अड्डा बना दिया। यहां महिला को लेकर लाशों के बीच शारीरिक संबंध बनाए जा रहे थे। इस अय्याशी का वीडियो सामने आने के बाद अब हंगामा खड़ा हो गया है। आनन-फानन जहां सीएमओ ने इस मामले में जांच बैठा दी। वहीं शाम तक तीन कर्मचारियों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बृहस्पतिवार सुबह हरकत में आए। डीएम मनीष वर्मा की फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक तहरीर इस मामले में कार्रवाई के लिए थाना सेक्टर-126 में डिप्टी सीएमओ डॉ. आरपी सिंह की तरफ से भेजी गई। तहरीर में सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस में एक घटना के अश्लील वीडियो की जानकारी दी गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग भी पुलिस से की गई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई। शाम तक इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की। एक आउटसोर्स के कर्मचारी शेर सिंह की सेवा भी सीएमओ ने समाप्त कर दी है।