कवर्धा: छत्तीसगढ़ पुलिस ने कवर्धा जिले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। कवर्धा जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को 2 करोड़ 27 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है। लग्जरी गाड़ी में दो करोड़ से अधिक पैसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पकड़े गए युवकों ने पैसे की जानकारी ठीक से पुलिस को नहीं दी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दी। इनकम टैक्स विभाग ने अपने स्तर पर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पैसे कहां से आ रहे थे और कहां के लिए भेजे गए थे इसकी जानकारी नहीं हुई है।
कवर्धा जिले में पुलिस ने एक कार से 2 करोड़ 27 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है। मामला कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को तीन लड़के एक लग्जरी कार में पैसों के साथ रायपुर आ रहे थे। गाड़ी मध्य प्रदेश के मंडला जिले की है। चिल्फी थाने के पास पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी की जांच की तो हैरान रह गए। पुलिस ने 500-500 रुपये के नोटों के बंडल देखे। पैसे इतने ज्यादा थे कि उन्हें गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी।
पुलिस से पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह मंडला जिले के रहने वाले हैं और रायपुर जा रहे थे। चिल्फी थाना क्षेत्र के आबकारी चेकपोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान लगाया गया था। इस दौरान पुलिस ने इन तीनों युवकों की भी गाड़ी चेक की। चेकिंग के दौरान 500-500 रुपये के नोटों के बंडल बरामद हुए। रकम गिनने पर पता चला कि 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार कैश हैं।
पुलिस से शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह लोग मंडला से रायपुर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस को वह पैसों और प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया- मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने कार्रवाई की है। युवक मंडला जिले के रहने वाले हैं। इस पूरे मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।