Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़LIC की खास है ये योजना... महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000...

LIC की खास है ये योजना… महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000 रुपये, जानें कैसे करें अप्‍लाई

रायपुर-भारतीय जीवन बीमा निगम ने ग्रामीण महिलाओं को बीमा एजेंट बनाने का मौका देने एक योजना बनाइ है .इस योजना में आजीविका कमाने और गांवों में बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने बीमा सखी योजना का लक्ष्‍य एक साल के भीतर 100,000 बीमा सखियों को जोड़ने पर ग्रामीण महिलाओं को बीमा एजेंट बनाया जाएगा ,

हर वर्ग के लिए बीमा पॉलिसी पेश करने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम की सरकारी बीमा कंपनी ने महिलाओं के लिए एक खास योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत महिलाओ को कम से कम 7000 रुपये महीना मिलेगा. पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी . इस योजना का नाम बीमा सखी है, जो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है.

बीमा सखी योजना का लक्ष्‍य एक साल के भीतर 100,000 बीमा सखियों को इस योजना के तहत जोड़ना है, ताकि ग्रामीण महिलाओं को बीमा एजेंट बनने, आजीविका कमाने और गांवों में बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने का मौका दिया जा सके. LIC बीमा सखी योजना से न केवल गांव की महिलाओं के लिए आजीविका के नए अवसर पैदा होने की    उम्‍मीद है, बल्कि भारत के वंचित क्षेत्रों में बीमा की पहुंच में भी सुधार होगा.

इस योजना को शुरू करके LIC ने एक पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत महिलाओं को सशक्त बनाना और वित्तीय समावेशन के व्यापक लक्ष्य में योगदान देना है. इस योजना का लक्ष्‍य 18 से 70 साल की आयु की वे महिलाएं हैं, जिन्‍होंने कम से कम 10वीं क्‍लास तक एजुकेशन लिया है. LIC ने अपने महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत अगले 12 महीनों में 100,000 बीमा सखियों और तीन सालों में 200,000 बीमा सखियों को नामांकित करने की योजना बनाई है.

इस योजना की खासियत ये है की इस योजना में भाग लेने वाली महिलाओं को पॉलिसी बिक्री से अर्जित कमीशन के अलावा शुरुआत के तीन सालों के लिए एक निश्चित वजीफा दिया जाएगा. महिलाओं के लिए अनुमानित मासिक आय 7,000 रुपये से शुरू होगी. पहले साल के दौरान व्यक्तियों को प्रत्येक माह 7,000 रुपये प्राप्त होंगे. दूसरे साल में मासिक भुगतान घटकर 6,000 रुपये हो जाएगा. तीसरे साल तक राशि घटकर 5,000 रुपये हो जाएगी.

इस योजना की यह भी खासियत है कि ..सेल टारगेट हासिल करने या उससे आगे निकलने वाली महिलाओं को अतिरिक्त कमीशन बेस प्रोत्‍साहन दिए जाएंगे.
इस योजना के तहत काम करने की स्‍वतंत्रता दी गई है. साथ ही एलआईसी की ओर से एजेंटों के लिए ट्रेनिंग भी दिया जाएगा. कार्यक्रम में नामांकन करके, महिलाओं को पहले तीन सालों के लिए विशेष ट्रेन‍िंग और वित्तीय साक्षरता सहायता प्राप्त होगी. ग्रेजुएशन बीमा सखि‍यों को LIC एजेंट के रूप में काम करने का अवसर मिलेगा और वे कंपनी के भीतर विकास अधिकारी की भूमिका के लिए भी योग्य हो सकती हैं.

आपको बता दे की इस योना में 18 से 50 वर्ष की आयु वाली महिलाएं इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं. इसके लिए न्‍यूनतम योग्‍यता 10 वीं पास है और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी. इस योजना में मौजूदा एजेंट और कर्मचारियों के रिश्‍तेदारों को अयोग्‍य माना जाएगा. उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. रजिस्‍ट्रेशन डिटेल और आवेदन पत्र आधिकारिक एलआईसी वेबसाइट पर उपलब्ध है. जहां परजाकर आप अपने डॉक्‍यूमेंट के तहत अप्‍लाई कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments