Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़महादेव सट्‌टा ऐप...कमीशन पर दे रहे कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट:छत्तीसगढ़ पुलिस की कई...

महादेव सट्‌टा ऐप…कमीशन पर दे रहे कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट:छत्तीसगढ़ पुलिस की कई राज्यों में रेड

महादेव सट्‌टा ऐप पर रोक नहीं लग पा रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस और EOW ने 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 5 की गिरफ्तारी मुंबई और 3 की अलग-अलग राज्यों से की गई है। पकड़े गए आरोपियों में एक जिम संचालक है। जिम बंद हुआ तो वह सट्‌टे का पैनल संचालित करने लगा।

EOW ने 3 आरोपियों से 100 से ज्यादा मोबाइल, 500 से ज्यादा सिम और लैपटॉप बरामद हुआ है। ये सभी सिम देश भर में चल रहे लगभग 500 पैनलों से जुड़े हुए हैं। आरोपी ऊंचे कमीशन पर कॉर्पोरेट बैंक खाते (जिनका UPI पेमेंट अनलिमिटेड हो) भी देते थे।

EOW ने छत्तीसगढ़, यूपी सहित कई राज्यों में मार छापा

जांच के दौरान EOW को पता चला कि महादेव ऐप पैनल से जुड़े वॉट्सऐप नंबर अलग-अलग राज्य में सेंटर बनाकर रखे गए हैं। इन सेंटर को OTP के नाम से जाना जाता है। इन सेंटर से सिम रिचार्ज और OTP प्राप्त किया जाता है। वहीं सारे नंबर दुबई से ऑपरेट होते हैं।

इन नंबरों को महादेव बुक के अलग-अलग प्लेटफार्म रेड्‌डी अन्ना, फेयर प्ले, लोटस, लॉयन बुक, डायमंड बुक, सीबीटीएफ बुक, अंबानी बुक आदि के कस्टमर केयर नंबर के नाम से जाना जाता है। इन नंबरों के वॉट्सऐप में मैसेज करने से ऑटो जनरेटेड मैसेज मिलते हैं, कि किस अकाउंट में पैसे डिपाजिट करने हैं। कैसे सट्टा खेलने के लिये आईडी मिलेगी।

इसके बाद EOW ने बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के दर्जन भर सेंटर पर एक साथ छापा मारा। वहां से OTP ग्रुप के 3 आरोपी भिलाई निवासी अतुल सिंह परिहार, विश्वजीत राय चौधरी और बिहार के रोहतास का रहने वाला भारत ज्योति पांडेय पकड़ा गया।

विश्वजीत राय जिम का संचालन करता था। पिछले कुछ महीनों से उसका काम बंद है। बताया जा रहा है कि जिम बंद करके उसने महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाना शुरू कर दिया था। वह अतुल के साथ ही सट्टा पैनल चलाने का काम करता है। बताया जा रहा है कि विश्वजीत कुछ महीने पहले दुबई में रहकर आया है। उसके बाद भिलाई आते ही उसके ठाठ बदल गए और महंगी गाड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहनकर घूमने लगा था।

दूसरी ओर पुलिस ने मुंबई से भी पांच सटोरियों को पकड़ा है। ये आरोपी होटल के एक कमरे से पूरा पैनल चला रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में जबलपुर, मध्य प्रदेश निवासी कपिल मेहरा, शेखर कुकरेजा, अनमोल पथरिया और बिलासपुर निवासी रोहित पंजवानी व सागर चेतवानी शामिल हैं।

आरोपियों से 2 लैपटॉप, 15 मोबाइल, 2 पेन ड्राइव बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि 3 अगस्त को रायपुर में गंज थाना क्षेत्र स्थित फाफाडीह एक्सप्रेस-वे के नीचे कार में ऑनलाइन सट‌्टा चलाते आरोपी दुर्ग, पुलगांव निवासी ओम प्रकाश चंद्राकर को पकड़ा था। उसके पास से 3 मोबाइल और थार कार जब्त की गई थी। उससे हुई पूछताछ और पैनल की जांच करते पुलिस टीम मुंबई तक पहुंची।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments