महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 353 पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार राजस्व निरीक्षक ताहर सिंग ठाकुर और उनके परिवार के 5 सदस्य के साथ कार ड्राइवर की भी मौत हो गई।
ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह डैमेज हो गई। हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए महासमुंद जिला अस्पताल भेजा गया है। खल्लारी पुलिस ने क्रेन की मदद से मृतकों को बाहर निकाला ।
सभी शवों को बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। राजस्व निरीक्षक ताहर सिंग अपनी बेटी से मिलने रायपुर गए थे। दुर्घटना उस समय हुई जब वे परिवार के साथ बागबाहरा लौट रहे थे। कार रायपुर से बागबाहरा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक बागबाहरा से महासमुंद की तरफ आ रहा था।
इन 6 लोगों की हुई मौत
- ताहर सिंग ठाकुर (52 साल)
- बिन्देश्वरी ठाकुर (48 साल)
- वैभवी ठाकुर (19 साल)
- तृप्ति ठाकुर (32 साल)
- सरोजनी ठाकुर (37 साल)
- सूरज कंसारी, ड्राइवर (30 साल)