Sunday, August 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़MahaKumbh: अलविदा... संतों-सितारों, राजनेताओं-उद्योगपतियों के अद्भुत समागम का साक्षी बना संगम का...

MahaKumbh: अलविदा… संतों-सितारों, राजनेताओं-उद्योगपतियों के अद्भुत समागम का साक्षी बना संगम का किनारा

संगम तट पर अनेक गौरवशाली क्षणों को अविस्मरणीय बनाकर विश्व के सबसे बड़े आयोजन के रूप में महाकुंभ बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व की आखिरी डुबकी के साथ विदा हो गया। दुनिया के लिए इसकी सांस्कृतिक चेतना अनुकरणीय और यादगार बन गई।

संतों-सितारों और राजनेताओं के अद्भुत समागम का भी यह साक्षी बना। महाकुंभ में विश्व की सबसे धनी महिलाओं में शुमार अमेरिकी महिला उद्योगपति लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने संगम पर कल्पवास कर भारतीय संस्कृति को आत्मसात किया तो दुनिया में गिनती के अमीरों में शामिल मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी ने सेवा के जरिए इसे अविस्मरणीय बना दिया।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश के अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपालों के अलावा केंद्र और प्रदेश के मंत्रियों ने भी महाकुंभ का हिस्सा बनकर विश्व समुदाय को एकता का संदेश दिया। लॉरेन जाब्स ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में भगवा धारण कर सनातन का वैभव जानने के लिए कमला बन गईं।

इसी तरह अनंत अंबानी ने परेड स्थित सेक्टर एक में जहां अन्नक्षेत्र खोलकर पूरे महाकुंभ में हर संत-भक्त को मन पसंद व्यंजनों की थाली परोसवाई, वहीं गौतम अदाणी ने भी सेक्टर सात, तीन और 22 में एक साथ इस्कॉन के साथ मिलकर अन्नक्षेत्र चलाकर अतिथि सत्कार की मिसाल पेश की।

मुकेश अंबानी अपनी मां कोकिला बेन, बेटे आकाश, अनंत के अलावा बहुओं-पोते और बहनों के साथ जहां संगम में डुबकी लगाकर गंगा आरती की, वहीं अदाणी ने भी पूरे परिवार के साथ स्नान कर दान-पुण्य कर सांस्कृतिक गौरव का रंग और गाढ़ा कर दिया।

इसी तरह इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति ने भी अपने परिवार और राष्ट्र की खुशहाली के लिए संगम में तीन दिन तक डुबकी लगाई। संतों-सितारों के भी अद्भुत समागम का महाकुंभ साक्षी बना।

संगीत का महाकुंभ भी अद्भुत और अविस्मरणीय रहा। पद्म विभूषण बांसुरी सम्राट पं. हरि प्रसाद चौरसिया, सितार वादक पद्मश्री शिव नाथ मिश्र-देवव्रत मिश्र, पद्मभूषण पं. विश्व मोहन भट्ट, नृत्यांगना डोना गांगुली, हरिहरन समेत कई दिग्गज कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।

इस महाकुंभ में हॉलीवुड स्टार कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड डकोटा जानसन ने भी संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ की महिमा को नमन किया। इसी तरह सिने स्टार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेराय, अभिनेत्री हेमा मालिनी, कैटरीना कैफ, प्रीति जिंटा, रवीना टंडन, राशा टंडन, जूही चावला समेत कई सितारे परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद के शिविरों में पहुंचे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments