Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़महंगाई भत्ता और एरियर्स सहित चार सूत्री मांगों को लेकर विस अध्यक्ष...

महंगाई भत्ता और एरियर्स सहित चार सूत्री मांगों को लेकर विस अध्यक्ष से मिलेे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रांतीय बैठक राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यालय शंकर नगर में रविवार दोपहर हुई है। बैठक से पहले फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर महंगाई भत्ता और एरियर्स सहित चार सूत्री मांगों से संबंधित पत्र सौंप शासन से चर्चा कर पूरी कराने का आग्रह किया।
संयोजक कमल वर्मा ने डॉ सिंह को बताया कि हमारी कुछ मांगों को पार्टी ने मोदी की गारंटी पत्र में शामिल किया था। लेकिन छ माह बाद भी एक मांग पूरी नहीं की गई।

इसे देखते हुए कर्मचारी आंदोलन शुरू करने दबाव बना रहे हैं। इसी की रणनीति बनाने आज बैठक कर रहे हैं। भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से महंगाई भत्ता में 4 न वृद्धि कर साथ 50 न डी ए स्वीकृत करने, प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में जमा किये जाने, भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिये जाने, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता: भाजपा घोषणा पत्र अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन देने के मुद्दों पर रणनीति तय करने संगठनों के प्रांताध्यक्ष एवं महामंत्री राजधानी में जुटेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments