Saturday, August 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़महतारी वंदन योजना के पैसे में वृद्धि! रोजगार और किसानों पर फोकस,...

महतारी वंदन योजना के पैसे में वृद्धि! रोजगार और किसानों पर फोकस, बजट में इन पांच क्षेत्रों को मिल सकती है बड़ी सौगात

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश हो गई है। वित्त मंत्री 3 मार्च को सदन में बजट पेश होगा। बजट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार का यह दूसरा बजट होगा। इस बार छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश कर सकते हैं। बीते साल 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था। बजट पेश होने से पहले लोगों को कई राहत की उम्मीदें हैं। सीएम साय भी कह चुके हैं कि इस बार सरकार का बजट समावेशी होगा। इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा।

बजट में लोगों को पीएम आवास योजना समेत कई ऐसे मुद्दे हैं जिसमें राज्य सरकार से राहत की उम्मीद है। माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में रोजगार के नए मौकों की घोषणा कर सकती है जिसमें से सबसे अहम है शिक्षकों की भर्ती। इस साथ ही स्टार्टअप, बड़े शहरों में वाई-फाई और टूरिज्म को लेकर अहम घोषणाएं हो सकती हैं।

छत्तीसगढ़ के सीनियर पत्रकार नृत्य गोपाल कश्यप ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को बताया कि इस बार के बजट में सरकार महतारी वंदन योजना के लिए राशि बढ़ा सकती है। पिछली बार इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया था। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये मिलते हैं। वहीं, अगर बजट बढ़ाया जाता है कि तो इसकी संभावना होगी की जो महिलाएं छूट गई हैं उनके लिए फिर से पोर्टल खोला जा सकता है।

नृत्य गोपाल कश्यप के अनुसार, छत्तीसगढ़ की सरकार युवाओं को फोकस कर रही है। वादे के अनुसार, सरकार ने जिस तरह से पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी है उसके हिसाब से लग रहा है कि बजट में रोजगार के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं। वहीं, शिक्षक भर्ती को फिर से शुरू करने की घोषणा हो सकती है। राज्य में इसकी लंबे समय ले मांग भी हो रही है।

इस बजट में प्रदेश के सरकार बड़े शहरों में को-वर्किंग स्पेस, फ्री वाई-फाई की सुविधा की भी घोषणा कर सकती है। सरकार अभी युवाओं के लिए सर जिले में लाइब्रेरी बनाने की घोषणा कर चुकी है ऐसे में युवाओं को टारगेट करने के लिए लोन और स्टार्टअप के लिए विशेष प्रावधान होने की संभावना है। जिससे युवा खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें।

राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। धार्मिक और प्राकृतिक दोनों तरह से राज्य संपन्न है। ऐसे में सरकार पर्यटन पर फोकस कर सकती है। सीएम साय का भी फोकस बस्तर इलाके में हैं। नृत्य गोपाल कहते के अनुसार, जिस तरह से राज्य में नक्सली संगठन कमजोर पड़ रहे हैं ऐसे में सरकार पर्यटन के लिए अलग घोषणा कर सकती है। इससे बस्तर की अभी तक की जो छवि थी उसमें बदलाव होगा।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद किसानों से किए गए वादों को पूरा करने में विष्णुदेव साय की सरकार काफी एक्टिव दिखी है। ऐसे में इस बजट में किसानों को लेकर कई योजनाओं को शुरू करने की संभावना है जिससे किसानों के लिए खेती लाभ का सौदा बन सके। इसके साथ-साथ सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी फोकस कर सकती है। इसके लिए किसी योजना की घोषणा हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments