Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़मैं 10...20 और 50 वाली नहीं हूं', इतने पैसे लूंगी, महिला कर्मचारी...

मैं 10…20 और 50 वाली नहीं हूं’, इतने पैसे लूंगी, महिला कर्मचारी ने इस काम के लिए मांगे 5 हजार, एसपी भी हैरान

बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाने में पदस्थ एक महिला कर्मचारी के रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
  • महिला कर्मचारी को वीडियो वायरल
  • पीड़ित से मांग रही हैं पांच हजार रुपये
  • रिश्वत मांगते समय का वीडियो वायरल
  • पीड़ित ने एसपी से की मामले की शिकायत

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में महिला अधिकारी खुले तौर पर रिश्वत मांग रही हैं। इसके साथ वह यह भी बता रही हैं कि इसी काम के लिए विभाग के बाकी लोग कितना पैसा लेते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद महिला एएसआई के को लाइन हाजिर किया गया है। बताया जा रहा है कि मामला बिलासपुर जिले का है। इस वीडियो को शिकायतकर्ता ने जिले के एसपी को भेजा था।

जानकारी के असुसार, सिविल लाइन थाने में कार्यरत महिला एएसआई संतरा चौहान ने खुले तौर पर रिश्वत की मांग की है। पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि एएसआई ने उसके खिलाफ दर्ज मामले में चालान पेश करने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने बताया कि एएसआई संतरा चौहान द्वारा रिश्वत मांगने की घटना के खिलाफ एक माह पूर्व ही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारियों ने सबूत पेश करने की बात कही थी। इसके बाद पीड़ित ने एएसआई का रिश्वत मांगते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया और एसीबी के सामने प्रस्तुत किया।

मैं और की तरह नहीं हूं
वायरल वीडियो में पीड़ित महिला कर्मचारी से कह रहा है कि मैं आपके छोटे भाई के जैसा हूं। वो वो कहती हैं कि मैं दूसरों जैसी नहीं हूं। मैं 10, 20, 50 वाली नहीं हूं। पीड़ित ने कहा कि समझौता हो गया है। जिसके बाद महिला कर्मचारी ने कहा कि चालान पेश करने के लिए पांच हजार रुपये लगेगा। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को लिखित शिकायत सौंपी। पीड़ित की शिकायत के बाद मैडम को लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले में जांच के आदेश दिया गया है। हालांकि इस मामले में महिला कर्मचारी का कोई जबाव नहीं आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments