गुरु का स्वागत करने पूरा शहर उमडा़….शहर वासियों ने कहा ऐसा भव्य स्वागत शहर में इसके पहले कभी नहीं देखा..
तिल्दा नेवरा -राज्य के नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब.मंत्री पद की शपथ के बाद बुधवार को पहली बार तिल्दा-नेवरा पहुंचने पर शहर में भव्य स्वागत किया गया।छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद तिल्दा में यह पहला मौका है जब किसी मंत्री का ऐसा भव्य स्वागत हुआ है। सतनामी समाज के गुरु परिवार में जन्मे गुरु खुशवंत साहेब की शुरुआती पढ़ाई लिखाई तिल्दा नेवरा में हुई है।इसलिए गुरु को मंत्री के रूप में अपने बीच पाकर शहरवासियो ने गुरु को सर आंखों पर बिठा लिया। गुरु के साथ क्षेत्रीय विधायक राजस्व मंत्री टंकगराम वर्मा पहुंचे थे। अपने निर्धारित समय से 1 घंटे विलंब से पहुंचे गुरु का नगर सीमा पर सबसे पहले अग्रवाल होंडा शोरूम में देवेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। पश्चात भाजपा के समर्पित युवा नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल,पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष विकास कोटवानी,रिंकू अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य आतिशी स्वागत किया गया।
मंत्री गुरु खुशवंत का काफिला जैसे ही साईं मंदिर धाम के सामने बने नगर प्रवेश गेट के पास पहुंचा तो आतिशबाजी शुरू हो गई।एक तरफ राउत नाचा,दूसरी तरफ पंथी नृत्य चल रहा था,यहां हजारों की संख्या में लोगों ने खुशवंत गुरु के समर्थन में नारे लगाते हुए पुष्प वर्षा की गई। पश्चात मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और मंत्री टंकगराम वर्मा को फलों से तौला गया। जैसे ही मंत्री द्वय यहां बने भव्य मंच पर पहुंचे ,मंत्री के समर्थक देखो-देखो कौन आया शेर आया शेर आया के नारो से मंच गुंज उठा.. दोनों मंत्रियों के साथ, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम नारंग.भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ,पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, भाजपा प्रदेश की पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर,भारतीय जनता पार्टी के रायपुर जिला ग्रामीण.जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल,जिला पंचायत सदस्य स्वाति वर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष फणेद्र भूषण वर्मा ,शिव शंकर वर्मा.जीतू माधवनी,दीपक शर्मा सुरेश वर्मा शहर महामंत्री.आदर्श अग्रवाल,धर्मेंद्र डहरिया,रविसेन ,दिलीप गलानी.अविनाश केसरवानी निखिल जैन,देवेंद्र अग्रवाल,तेजराम वर्मा,अन्नू शर्मा.गेलानी विशेष रूप से उपस्थित थे..
लगभग 1 घंटे तक हुए स्वागत के बाद मंत्री जी का काफिला स्टेशन चौक के लिए रवाना हुआ, इस बीच बघेल चौक पर शर्मा के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।जबकि दीनदयाल चौक पर युवा नेता रवि सेन ने समर्थको के साथ स्वागत किया..खुली गाड़ी में सवार गुरु खुशवंत साहेब,मंत्रीटंक राम वर्मा,भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम नारंग.भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ,पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, महेश अग्रवाल.विकास कोटवानी व अन्य सभी अतिथि, लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए चल रहे थे। मंत्री के स्वागत लोग घरों के छत से फूल बरसाकर कर रहे थे , दुर्गा मंदिर में गुरु ने मत्था टेका और फिर काफिला आगे बढ़ा.इस बीच केसरवानी समाज .ने स्वागत किया. हेमू कॉलोनी चौक पर, स्थित कपड़े की दुकान मैं पहुंच कर अपने मित्र मोहित खूबचंदानी से गले मिले इस मौके पर खूब चंदानी परिवार की ओर से उनका स्वागत किया गया। इसी तरह राइजनिंग गणेश उत्सव समिति तिल्दा सिंधी कैंप मैं की कोटवानी के नेतृत्व में आतिश स्वागत किया।,इस बीच पंजवानी परिवार मोंटू माधवानी परिवार.सिन्धी पंचायत भवन में सिन्धी समाज के मुखी के नेत्रत्व में समाज ने स्वागत किया, इसी तरह थोक सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष दिलीप गेलानी के नेतृत्व में सुभाष चौक के पास सब्जी मंडी की ओर से स्वागत किया शहर प्रवेश गेट से लेकर नेवरा गांधी चौक तक लगभग 50 जगहो पर मंत्री जी का स्वागत किया गया।
इस मौके पर मंत्री गुरु खुशवंत ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे मैं ईमानदारी के साथ निर्वाहन करुंगा। उन्होंने कहा,आरंग के मतदाताओं ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया और आज उन्हीं की बदौलत मैं छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री बना हूं,लेकिन मैं तिल्दा में पला बढा हूं, इसीलिए मेरा दिलदा शहर वासियों से लगाव है । और मेरा जो आप लोगों ने यहां स्वागत किया है,इसको मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव जी के नेतृत्व में सरकार चौमुखी विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि भले ही मैं मंत्री बन गया हूं,लेकिन आप लोगों के लिए मेरे बंगले का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।इस मौके पर मंत्री गुरु खुशवंत साहिब जी की छोटी बहन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया,पूर्व पार्षद कृष्णा शर्मा,रजत केसरवानीउपस्थित थे।