रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में क्या बदलाव होगा? खाली हुए मंत्री पद कब तक भरे जायेंगे? यह सवाल सियासी गलियारों में उठना शुरु हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सधे हुए अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा कि इंतजार करिए जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में पत्रकारों से बातें करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को मिले प्रतिनिधित्व पर संतोष जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने का उन्हें मौका मिला। ये काफी गौरवशाली क्षण था। सौभाग्य है कि केंद्रीय मंत्री परिषद में बिलासपुर सांसद तोखन साहू को जगह मिली है क्योंकि छत्तीसगढ़ को पहले भी इतना ही प्रतिनिधित्व मिला था। वहीं मंत्रिमंडल में बदलाव और खाली मंत्री पद को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंतजार करिए जल्द ही फैसला लिया जाएगा।