मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निर्दयी मां ने अपने की 2 मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। इधर वारदात के बाद फरार हुई महिला को तेंदूखेड़ा से पकड़ा। महिला ने बच्चों की हत्या क्यों की, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
रायसेन- जिले के देवरी वार्ड क्रमांक-4 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने तीन साल के बेटे और पांच साल की बेटी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे की है। पुलिस ने महिला को घटनास्थल से कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
गर्दन कुल्हाड़ी से काट दी
एएसपी कमलेश कुमार के अनुसार, राधिका आदिवासी नामक महिला ने अपने बेटे देव (3) और बेटी नैना (5) की गर्दन कुल्हाड़ी से काट दी। घटना के समय महिला का पति, जो एक ढाबे पर काम करता है, घर पर नहीं था। जब वह वापस आया तो उसे इस भयानक घटना की जानकारी मिली और उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर बच्ची के शव के पास एक जला हुआ गद्दा भी मिला।
महिला बदल रही बार-बार बयान
महिला के पति के मुताबिक, दो महीने पहले पत्नी को सिर में दर्द की शिकायत हुई थी और उसका इलाज चल रहा था। घटना के बाद से महिला बार-बार अपने बयान बदल रही है। पहले उसने कहा कि वह पति से अलग होना चाहती थी, इसलिए बच्चों को मार डाला। फिर उसने कहा कि वह खुद भी मरना चाहती थी, लेकिन बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या का विचार त्याग दिया।
पड़ोसियों ने बताया कि सुबह दोनों बच्चे अपने दादा के साथ नजर आए थे। दादा ने उन्हें चॉकलेट दिलाई थी। बच्चों के पिता और दादा दोनों घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित एक ढाबे पर काम करते हैं। दोपहर करीब 12 बजे पड़ोसियों ने महिला को बैग लेकर मेन रोड की ओर जाते देखा।
जब उन्होंने झोपड़ी की ओर देखा, तो वहां से धुआं उठता नजर आया। पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि दोनों बच्चे लहूलुहान पड़े थे और पास में कपड़े और सामान जल रहे थे। उन्होंने आग बुझाई और बच्चों की अधजली तस्वीरें बरामद कीं। इसके बाद दादा को सूचित किया और पुलिस को बुलाया।
अवैध संबंध की आशंका
पड़ोसियों ने आशंका जताई है कि महिला की किसी युवक से दोस्ती थी और वह युवक घटना के समय घर आया हुआ था। संभवतः बच्चों ने उसे देख लिया, जिसके कारण महिला ने घबराकर बच्चों की हत्या कर दी हो। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।