रायपुर-राजधानी रायपुर के इलाके में मंगलवार देर रात दो पक्षों के बीच नशे की गोलियां बेचने को लेकर विवाद हो गया।बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि विवाद बलवा में बदल गया । इस दौरान एक पक्ष ने जलता सिलेंडर दूसरे पर फेंक दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस विवाद के पीछे मुस्कान रात्रे के परिवार से जुड़े लोग हैं। जिस घर से सिलेंडर फेंका गया, वो उसी परिवार का घर बताया
जा रहा है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन बवाल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में है।
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 3 लड़कों को हिरासत में लिया है। थाने में अब भी बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद है। हालांकि पुलिस ने मामला कंट्रोल में कर लिया है।