बेमेतरा: शनिवार रात जिले के चारभाटा-भोइनाभाटा बायपास रोड पर एक बड़ी घटना हुई. आरंग विधायक और सतनामी समाज के धर्म गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर पत्थर लगने से गाड़ी का शीशा टूट गया. ये पत्थर ड्राइवर सीट के बगल सीट पर लगा जहां खुशवंत साहेब बैठे हुए थे. अब इस मामले पर MLA खुशवंत के पिता गुरु बाल दास साहेब ने SP के साथ मौके का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. इस पर अब कांग्रेस भी अब सरकार पर तंज कस रही है.
कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा: प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहब के काफिले पर हमला हुआ है। उनकी कुशलक्षेम की कामना करता हूं। आखिर इस प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को ना जाने किसकी नजर लग गई। उन्होंने आगे लिखा कि न जनता सुरक्षित है, न नेता-मंत्री। एक जिम्मेदार व्यक्ति अडानी की सेवा में व्यस्त है, दूसरा चंदा इकट्ठा करने में। वहीं देवेंद्र यादव ने गृहमंत्री पर तंज कसा.
एक मौजूदा विधायक और समाज के प्रतिष्ठित गुरु खुद सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है? गृहमंत्री आज कल रील मंत्री बन गए हैं. लोगों को समझाते हुए रील आते है लेकिन उन्हें रील से बाहर निकलकर फील्ड में आना चाहिए– देवेंद्र यादव,विधायक भिलाई नगर
गुरु खुशवंत साहेब के पिता मौके पर पहुंचे: घटना की जानकारी मिलते ही सतनामी समाज के प्रमुख धर्म गुरु और गुरु खुशवंत के पिता, गुरु बाल दास साहेब मौके पर पहुंचे. उन्होंने चारभाटा-भोइनाभाटा बायपास का निरीक्षण किया और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली. उनके साथ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू और बड़ी संख्या में समाजजन भी मौजूद थे.
पुलिस का क्या कहना है: घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों और बिजली कंपनी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि रोड किनारे बिजली पोल टूट जाने से घटना हुई है. बिजली के खंभे में लगे चीनी पत्थर वाहन के शीशे में पड़े हैं.
-जानकारी से संतुष्ट नहीं: धर्म गुरु बाल दास ने पुलिस द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी पर असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि, पुलिस इसे बिजली खंभा गिरने से हुई घटना बता रही. इसे मैं साधारण दुर्घटना नहीं मानता. यह सिर्फ गुरु खुशवंत पर नहीं, बल्कि पूरे सतनामी समाज पर हमला है. उन्होंने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया कि दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाए.
छत्तीसगढ़ में मेरे हर समाज, हर धर्म, हर वर्ग से अच्छे संबंध हैं, फिर ऐसा कौन दुश्मन आ गया जो गुरु बाल दास के बेटे के ऊपर हमला किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री से भी चर्चा करूंगा- गुरु बाल दास साहेब