Thursday, December 5, 2024
Homeशिक्षाधान की नमी का प्रतिशत बढ़ाया जाए: राजू शर्मा

धान की नमी का प्रतिशत बढ़ाया जाए: राजू शर्मा

तिल्दा नेवरा;किसान नेता एवं जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी मैं किसानों को तीन प्रतिशत अतिरिक्त नामी में छूट दी जाए. उन्होंने कहा कि बेमौसम हो रही बारिश के चलते धान में काफी नमी आई है.

सहकारी समितियां के द्वारा धान खरीदी में नमी का प्रतिशत 17 रखा गया है..इस नियम से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ पड़ है. इसीलिए धान की नमी का प्रतिशत 17 से बढ़कर 20% किया जाए,ताकि किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई हो सके। उन्होंने कहा कि किसान जब समितियो  में अपनी उपज को लेकर जा रहे हैं, तो ज्यादा नमी बताकर समितियां उनके धन को वापस कर रही है. इससे किसान काफी दुखी है और उन्हें धान वापस ले जाने में परिवहन के रूप में अतिरिक्त. भार पढ़ रहा है,

शासन धान की नमी को बढ़ता है तो किसान नुकसान से बच सकते हैं. राजू शर्मा ने कहा कि भले ही अभी प्रदेश में सरकार का गठन नहीं हुआ है लेकिन मैं किसने की ओर से नई सरकार के बनने वाले नए मुख्यमंत्री से नमी का प्रतिशत बढ़ाए जाने की मांग करता हूं और मुझे विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री किसाने की इस मांग को नजर नजर अंदाज नहीं करेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments