Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़नवा रायपुर में तेज रफ्तार कार पोल से टकराई:इंजन 30 फीट दूर...

नवा रायपुर में तेज रफ्तार कार पोल से टकराई:इंजन 30 फीट दूर फेंकाया, एक की मौत,

रायपुर-नवा रायपुर के सेक्टर-17 में भीषण कार एक्सीडेंट हुआ हैं। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, एक्सीडेंट के बाद कार का इंजन करीब 30 फीट दूर जा गिरा। इसके अलावा रायपुर बिलासपुर हाईवे पर भी रोड क्रॉस करने के दौरान एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें दो की मौत हो गई है।

पहला मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। एक्सीडेंट रात करीब 2 बजे के आसपास हुआ है। बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार कार पोल से टकरा गई। एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। इसमें गौतम सतवानी नाम के युवक की मौत हो गई।जबकि दो अन्य साथी प्रियांशु और अविराज गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी का इंजन उखड़कर करीब 30 फीट दूर जा गिरा। फिलहाल इस मामले में मंदिर हसौद पुलिस आगे की जांच कर रही है।

दूसरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है। संतोष मोहरे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह मोहदा गांव के रहने वाला है। उसे 10 मई के शाम 6 बजे सूचना मिली कि छोटे भाई कमलेश मोहरे और रामप्रसाद ध्रुव का एक्सीडेंट हो गया है।देवरी बाईपास के पास रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर घटना हुई है। संतोष मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक बस वहां पर खड़ी थी आसपास भीड़ लगी हुई थी। कमलेश की क्षतिग्रस्त बाइक भी वहां पर खड़ी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, कमलेश और रामप्रसाद सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। एक्सीडेंट से दोनों के सिर और शरीर में कई जगह चोटें आई और उनकी मौके पर मौत हो गई। जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने बस को सीज कर दिया हैं। हालांकि बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments