Saturday, July 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़नवरात्र के आठवें दिन माता मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़. महाअष्टमी...

नवरात्र के आठवें दिन माता मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़. महाअष्टमी हवन में दी पूर्णाहुतियाँ ..कन्या भोज के साथ.जगह-जगह हुए भंडारे

तिल्दा नेवरा-चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन आज सभी माता मंदिरों में महाअष्टमी का हवन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर पूर्णाहुति दी।
ऐसे तो नवरात्रि पर्व पर मंदिरों में दर्शनार्थियों का मेला लगा हुआ था. लेकिन पंचमी से लेकर भक्तों की भीड़ मेट्रो में बढ़ गई थी. अपार श्रद्धा का केंद्र माने जाने वाला नेवरा शीतला महामाया मंदिर. भगवानगढ़ धाम माता मंदिर. मौली माता मंदिर तिल्दा बस्ती. बागदई माता मंदिर सरोरा रोड बिलाडी. बंजारी माता खपरी मढी. मैं शाम होते ही भक्तों का रेला  लग रहा था। सोमवार को मंदिरों में सप्तमी मनाई गई .इस मौके पर जोत जवारा पर झंडितोरन चढ़ाई गई, मौली मन्दिर में  धेनु भगत की झांकी भी निकली  गई.

मंगलवार को अष्टमी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह था सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ आनी शुरू हो गई थी। महिलाएं सज धज कर हाथों में पूजा का थाल लिए हुए माता के मंदिरों में पूजा करने पहुंची थी। दोपहर 12 बजे महामाया शीतला मंदिर में महेश महाराज ने हवन पूजन संपन्न कराया. हवन पूजन में मुख्य यजमान शिव अग्रवाल जीवन वर्मा गोपाल मुनका. शामिल हुए. इसी प्रकार भैरवगढ़ माता मंदिर में समिति के अध्यक्ष सुंदर पंजवानी मुख्य यजमान के रूप में हवन में उपस्थित थे. स्टेशन चौक दुर्गा माता मंदिर. मौली मंदिर तिल्दा बस्ती बागड़ाई माता मंदिर और मणि माता मंदिरों में भी हवन संपन्न हुए हवन में बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति दी। भैरवगढ़ माता मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया. मंदिर में प्रतिवर्ष दोनों नवरात्र पर्व पर भंडारे का आयोजन किया जाता है. समिति के राकेश पंजवानी ने बताया कि भोजन भंडारा शुरू होने के पहले कन्याओं को भोज कराया गया। शीतला मंदिर नेवरा में भी भंडारे का आयोजन किया गया इसके अलावा कई जगहों पर भंडारा आयोजित किए गए। बुधवार को जोत जवारा विसर्जित किए जाएंगे। और शहर में रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments