तिल्दा नेवरा -तिल्दा सिंधी कैंप निवासी स्वर्गीय साजन दास की पत्नी श्रीमती शांति देवी 90 साल का शनिवार को निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार सार्वजनिक सिंधी शमशान घाट में किया गया, वे जीतू माधवनी.मोंटू माधवानी.की नानी राजकुमार नरेश की चाची थी,पगडी रस्म पूज्य सिन्धी पंचायत हाल तिल्दा में सोमवार 4 मार्च दोपहर 12:30 बजे से 1 बजे तक होगी