Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़NSUI ने निकाली इंदिरा-गांधी कृषि यूनिवर्सिटी के कुलपति की बारात

NSUI ने निकाली इंदिरा-गांधी कृषि यूनिवर्सिटी के कुलपति की बारात

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में छात्र संगठन NSUI ने कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल की प्रतीकात्मक बारात निकाली। बारात में शामिल संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि, कुलपति ने भ्रष्टाचार की बेटी से शादी कर ली है। इसकी एवज में उन्हें 7 करोड़ रुपए दहेज में लिए हैं। इस शादी में शामिल होने वो सभी पहुंचे थे।

इस बारात में एक कार्यकर्ता कुलपति का मुखौटा पहने घोड़ी पर दूल्हा बनकर सवार हुआ। बाराती ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके। कृषि मंत्री रामविचार नेताम और अरुण साव का मुखौटा पहने दो कार्यकर्ताओं ने नकली नोटों से भरा सूटकेस आखिर में मुखौटे वाले कुलपति को दहेज के तौर पर दिया।

जमीन पर नकली नोटों का बंडल फैलाकर विरोध करते कार्यकर्ता।
जमीन पर नकली नोटों का बंडल फैलाकर विरोध करते कार्यकर्ता।

बायोटेक इन्कयूबेशन सेंटर के लिए घूस लेने का आरोप

NSUI का ये अनोखा प्रदर्शन यूनिवर्सिटी में बन रहे बायोटेक इन्कयूबेशन सेंटर को लेकर किया गया है। प्रदेश प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने सेंटर के निर्माण के दौरान कई तरह अनियमितताओं का आरोप लगाया है:बायोटेक इन्कयूबेशन सेंटर के निर्माण में ठेके और भुगतान में भारी गड़बड़ी।

निर्माण कार्य PWD की जगह निजी स्तर पर, नॉन-एसओआर दरों पर कराया गया।

काम अधूरा होने के बावजूद अनुमानित लागत से करोड़ों अधिक भुगतान।

विश्वविद्यालय की खरीद प्रक्रियाओं में 30–40% तक कमीशन की वसूली।

कुलपति और ठेकेदारों के बीच मिलीभगत और संदिग्ध संबंधों की आशंका।

कुलपति की बर्खास्तगी की मांग

एनएसयूआई ने कुलपति को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए तत्काल बर्खास्त करने और पूरे प्रकरण की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है। संगठन का कहना है कि विश्वविद्यालय में जारी अनियमितताओं से छात्रों और शिक्षकों दोनों का नुकसान हो रहा है। हालांकि पूरे प्रशासन ने अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। 2. बायोटेक इन्कयूबेशन सेंटर निर्माण समेत विश्वविद्यालय की सभी खरीदी प्रक्रिया की उच्चस्तरीय, स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराई जाए। 3. दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस बारात प्रदर्शन में प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला, वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, गावेश साहू ,शुभम शर्मा ,रजत ठाकुर,अंकित बंजारे, ओझ पांडे, हिमांशु तांडी , आलोक खरे, विनय साहू अभिषेक, असलान शेख, तिरुपति राव, खुशांत मांजरे, यश देवांगन, ऐश्वर्य कोसले, वीनू जांघेल और अन्य शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments