Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़ओपी चौधरी ने एक्स पर लिखा- हमारी सरकार में न्याय जरूर मिलेगा

ओपी चौधरी ने एक्स पर लिखा- हमारी सरकार में न्याय जरूर मिलेगा

रायपुर। वित्तमंत्री ओ. पी. चौधरी ने झीरम प्रकरण पर एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम ने झीरम के शहीदों के परिजनों के जख्मों पर नमक छिडकऩे का काम किया है।

चौधरी ने एक्स पर कहा कि नक्सल घटना चाहे झीरम की हो या भीमा मंडावी की शहादत का हो, या फिर कार्यकर्ताओं की सीरियल किलिंग का हो, इस तरह की सभी घटनाएं दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा कि झीरम घटना पर भूपेश बघेलजी कहा करते थे कि इसके सुबूत उनकी जेब में है। पांच साल वो सरकार में रहे, वो सुबूत कहां गए? उन्होंने झीरम के शहीदों के परिजनों के जख्मों पर नमक छिडकऩे का काम किया है। हमारी सरकार में झीरम के शहीदों के परिजनों को न्याय अवश्य मिले

OP Choudhary (मोदी का परिवार)
@OPChoudhary_Ind
नक्सल घटना चाहे झीरम की हो या भीमा मंडावी जी की शहादत का हो या फिर कार्यकर्ताओं के सीरियल कीलिंग का हो… इस तरह की सभी घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यजनक हैं। झीरम की घटना पर भूपेश बघेल जी कहा करते थे कि इसके सबूत उनकी जेब में है। 5 साल वो सरकार में रहे, वो सबूत कहां गए? 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments