रायपुर-राजधानी रायपुर में पुलिस वाहन की पिकअप से भिड़ंत हो गई है। हादसे में टिकरापारा टीआई समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मी माना एयरपोर्ट से ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे।
पुरानी बस्ती CSP राजेश देवांगन ने बताया कि हादसा शाम करीब 5 का है। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी समेत 6 पुलिस कर्मियों का स्टाफ माना एयरपोर्ट में ड्यूटी करके वापस लौट रहा था। वे लोग शदाणी दरबार के पास पहुंचे थे। इस दौरान सामने से एक गैस सिलेंडर भरकर पिकअप आ रही थी।
पिकअप के ड्राइवर ने ओवरटेक करने के चक्कर में गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इस दौरान पुलिस की स्कॉर्पियो के सामने से भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट के बाद पुलिस गाड़ी सामने से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कुछ पुलिसकर्मियों के हाथ और माथे पर चोटें आई है। टिकरापारा थाना प्रभारी भी घायल हो गए। फिलहाल, सभी पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है।