तिल्दा नेवरा स्टेशन चौक पर स्थित पी.आर ज्वेलर्स द्वारा 5000 के गहनों की खरीदी पर खरीदार को दिए जा रहे इनामी लक्की कूपन का इनाम बिनेका निवासी नंद कुमार वर्मा ने जीता..
नंद कुमार वर्मा ने कहा मेरे द्वारा खरीदे गए गहनों के साथ पी.आर ज्वेलर्स के द्वारा एक लक्की कूपन दिया गया था जो मेरे लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ..ज्वेलरी के साथ मुझे एक रंगीन कलर एलईडी टीवी मिली.. उन्होंने कहा कि सचमुच यह योजना ग्राहकों के लिए बहुत ही लाभदायक है.. उल्लेखनीय है पी.आर ज्वेलर्स के द्वारा समय-समय पर ग्राहकों को गहनों की खरीदी पर लकी ड्रा कूपन योजना चलाई जाती है.. इसके पहले 60 लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से ईनाम मिला था… इस बार 2 महीने के लिए फिर से नई इनामी योजना शुरू की गई है ,,जिसमें अभी तक 10 से भी अधिक ड्रा खुले जा चुके हैं जिसमें सभी ग्राहकों को एक रंगीन एलईडी टीवी दी गई है…।