बालोद-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम समय में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं. 20 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान है. जिसके लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. बालोद में क्रमांक 9 में भाजपा प्रत्याशी के साथ संगठन के लोग प्रचार में उतरे हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रदेश के पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया कमान संभाले हुए हैं.वही भाजपा प्रत्याशी को जितानेसंगठन के साथ कार्यकर्ता प्रचार में उतरे हैं,दोनों ही राजनैतिक दलों के प्रत्याशी अपनी अपनी बातों को जनता के समक्ष रख रहे हैं.. कांग्रेस समर्थक प्रत्याशी शासन की कमियां गिना रहा है तो भाजपा समर्थक प्रत्याशी शासन की उपलब्धि बताकर अपने अपने लिए वोट मांग रहे है।
भाजपा के प्रत्याशी कार्तिक का साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ और केंद्र में भाजपा की सरकार है और जब गांव में ही भाजपा की सरकार आप बनेंगे तो विकास सभी तरफ से होगा उन्होंने कहा कि पिछले बार भी हम जिला पंचायत सदस्य थे और विपक्ष में रहते हुए भी हमने विकास की ओर ध्यान दिया तो अब भाजपा की सरकार इसलिए आपको भाजपा के पक्ष में जाकर वोट करना है। उन्हें ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार मतदाता फिर से मुझे विजय श्री दिलाएंगे।
प्रदेश की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बालोद जिले और प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों में हुई हार को स्वीकारते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि गांव की जनता पंचायत चुनाव में कांग्रेस का साथ देगी। बालोद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंची अनिला भेड़िया ने कहा कि सभी प्रत्याशी पढ़े लिखे और योग्य है पर जीत हमारे प्रत्याशी पूजा साहू की होगी।
अनिला भेड़िया ने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन की लहर लाने के लिए उतरे हुए हैं वर्तमान सरकार नेतु योजनाओं को बंद कर दिया है तो हम ग्रामीण व्यवस्था में बेहतर विकास के आयाम करने के लिए आए हैं और इस बार जनता हमें गांव की सरकार बनाने में सहयोग करेगी
प्रत्याशी पूजा साहू ने कहा कि गांव गांव जाकर मैं प्रचार प्रसार कर रही हूं और हमें जनता का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है उन्होंने कहा कि मैं ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना चाहती हूं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहती हूं और यही मेरा उद्देश्य है उन्होंने कहा कि गांव-गांव जो हमारे युवा भाई हैं उनके लिए सैन्य प्रशिक्षण सिविल जनपद स्तर पर निर्माण हो इसके लिए मैं काम करूंगी उन्होंने कहा कि मैं गांव की महिला हूं पढ़ी-लिखी महिला हूं और गांव को आधुनिकता के साथ जोड़कर बेहतर विकास की ओर अग्रसर होना चाहती हूं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कि दूसरे फेस के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है। आज प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है। शाम 5:00 बजे के बाद चुनावी शोर गुल थम जाएगा उसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगेंगे.20 फरवरी को सुबह 7 से मतदान शुरू होगा और मतदाता दोपहर 3 बजे तक वोट कर सकेंगे।