Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़पौधों की देखरेख कर उन्हें पेड़ बनाने की जिम्मेदारी को पूरा करें:...

पौधों की देखरेख कर उन्हें पेड़ बनाने की जिम्मेदारी को पूरा करें: राजू शर्मा

तिल्दा नेवरा-पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर रहता है.लेकिन लगाए गए पौधों की देखभाल बेहद जरूरी है। हर साल बड़ी संख्या में पौधे देखभाल के अभाव में दम तोड़ देते हैं। इसलिए पौधा लगाने के बाद उसे पेड़ बनाने तक की जिम्मेदारी को पूरा करना चाहिए। यह बात गुरुवार को ग्राम पंचायत बिलाडी में  तालाब   भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में जिलापंचायत के सभापति राजू शर्मा ने कही,
उन्होंने कहा कि जिस तालाब का मैं आज भूमि पूजन किया है उसका कार्य कल से प्रारंभ हो जाएगाl उन्होंने सरपंच की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरपंच के द्वारा गांव में हरियाली लाने के लिए पौधे रोपे जा रहे हैं और आज मैं भी यहां एक पौधा लगाया है लेकिन मेरे द्वारा लगाए गए पौधे को हरा भरा रखना आप लोगों का दायित्व है उन्होंने कहा कि पौधे भले ही हम काम लगे लेकिन उसका संरक्षक करना जरूरी है..  हर साल बड़ी संख्या में पौधे देखभाल के अभाव में दम तोड़ देते हैं। इसलिए पौधा लगाने के बाद उसे पेड़ बचानेन तक की जिम्मेदारी को पूरा करना चाहिए।
र्यावरण संकट के जितने भी कारण देखने को मिलते हैं, उनके मूल में पेड़ों की निर्मम कटाई है। धरती कभी वनों से ढ़की रहती थी, आज उजाड़ हो गयी है। वनों का सफाया हो जाने से बाढ़, सुखा व महामारी के खतरों में वृद्धि हो रही है। पेड़ों के विनाश के चलते धरती रेगिस्तान में तब्दील होती जा रही है, जिससे उसका तापमान निरन्तर बढ़ता जा रहा है। परिणामस्वरूप ग्लेशियर पिघल रहे हैं, जिससे समुद्री जल स्तर में वृद्धि के कारण पृथ्वी के जलमग्न होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। धरती और उस पर खड़े पहाड़ों की लगातार पाताल तोड़ खुदाई से धरती असन्तुलित होती जा रही है, जो कभी भी कहीं भी लोगां की जिन्दा समाधी बन सकती हैं।
प्रतिदिन हजारों टन विषैली गैसों को अवशोषित करके ऑक्सीजन में उत्सर्जित करने वाले पेड़ों का तेजी से सफाया हो जाने से वायुमण्डल में गैसों का संतुलन बिगड़ गया है। विभिन्न स्त्रोतों से निकलने वाली यह जहरीली गैस बगैर अवशोषित हुए वायुमण्डल में पहुँच रही है, जिससे लोग तरह-तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।शर्मा ने कहा की खैरखुंट,सगुनी, सुंगेरा, सद्डू, तरपोंगी में प्रवक्ता ज्योतिष कुमार के साथ हर साल के भाती इस बार भी सघन बृक्षा रोपण कार्य किया जाएगा ..
,सरपंच प्रतिनिधि श्रवन यदु ने कहा की जब से वे सरपंच बने है तबसे राजू शर्मा जी ने ग्राम को नई दिशा दिखाने  के साथ  गाव के विकास में  हर संभव सहायता  करते आये है,,उक्त कार्यक्रम मे बिलाड़ी के सरपंच प्रतिनिधि श्रवण यदु, ,उपसरपंच संतोश निशाद ,,पंकज यदु, विनोद यदु, ,रमेश टंडन ,गोविंद यदु, संतु निषाद(पंच),राजू यादव(पंच),लाला यादव और ग्रामवासी मौजूद थे।।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments