बलरामपुर जिले में एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। सोमवार को कोल्हुआ गांव में पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई। घटना में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वाड्रफनगर थाना पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप चालक राजबली वाहन के शीशे को तोड़ते हुए बाहर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, कोल्हुआ निवासी पिता-पुत्र अपने किसी काम से बाइक पर सवार होकर निकले थे। हादसे में पुत्र रामविचार (22) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके पिता विजय (45) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और पिकअप चालक के बयान दर्ज किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यातायात नियमों के उल्लंघन और तेज रफ्तार से यह हादसा हुआ है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।