रायपुर -अब तो नशा करने वाले लड़के लड़कियां अपने पैरेंट्स के खिलाफ जाने और उन पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसी तरह के एक मामले में रायपुर में एक बेटे ने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी।पिता ने नशाखोरी करने के लिए उसे टोका तो दोनों बीच विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए बेटे ने चाकू से अपने पिता के सीने पर कई वार कर दिए। मामला गुढ़ियारी थाना इलाके का है।
पुलिस को सूचना मिली कि घरेलू विवाद के बाद युवक बसंत नायक ने अपने पिता उमेंद्र नायक पर हमला कर दिया है। इसके बाद पार्वती नगर से उमेंद्र नायक को मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने घर वालों से पूछताछ की इस पर राज नायक ने बताया कि देर रात बड़ा भाई पिता के साथ मारपीट कर रहा था। अक्सर बड़े भाई को नशा करने से रोका जाता था। रात को भी पिता ने नशाखोरी करने पर उसे टोका था जिससे वह नाराज था।
इस बीच भाई ने अपने पास रखे चाकू से पिता के सीने और पसलियों पर वार कर दिया। हमले के बाद पिता उमेंद्र नायक जमीन पर लहूलुहान होकर गिर पड़े। खूनी लड़ाई के दौरान घर वालों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
आरोपी बेटा गिरफ्तार
हत्या की सूचना मिलते ही गुढ़ियारी पुलिस ने देर रात 3 बजे के करीब आरोपी के छोटे भाई की शिकायत पर FIR दर्ज की। वहीं आरोपी हमला करने के बाद फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने तुरंत बसंत नायक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।