Sunday, July 13, 2025
Homeदेश विदेशPM के पेट से पीएम, CM के पेट से सीएम या मंत्री...

PM के पेट से पीएम, CM के पेट से सीएम या मंत्री के पेट से मंत्री पैदा नहीं होता-गडकरी ने ऐसा क्यों कहा?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अजब-गजब बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पीएम के पेट से कभी पीएम, सीएम के पेट से कभी सीएम या मंत्री के पेट से कभी मंत्री नहीं निकलता। जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा-

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में भारतीय जनता पार्टी के स्नेह सम्मेलन में अजब-गजब बयान दिया है। गडकरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, पिता पुत्र की पार्टी नहीं है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए हिदायत भरे लहजे में कहा कि पत्नी का टिकट पति को नहीं मांगना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी में पीएम के पेट से पीएम ,सीएम के पेट से सीएम या मंत्री के पेट से मंत्री पैदा नहीं होता।

गडकरी ने कहा-गर्व है बीजेपी का हिस्सा हूं

गडकरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिता पुत्रों की पार्टी नहीं है, इसका उन्हें गर्व है कि वे इस पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि एक आम कार्यकर्ता थे, उनकी हैंड राइटिंग अच्छी नहीं थी, इसलिए दीवारों पर नारे लिखने की वजह सफेद पुताई का काम ही करते थे। दीवारों की पुताई करने वाले कार्यकर्ताओं को भी भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनने का मौका मिला।

गडकरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पीएम के पेट से पीएम, सीएम के पेट से सीएम या मंत्री के पेट से मंत्री पैदा नहीं होता, उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इसके मालिक आम जनता है।

किसी का बेटा या पति होना गुनाह नहीं है

गडकरी ने कहा कि किसी का बेटा या पति होना गुनाह नहीं है, लेकिन पत्नी का टिकट पति को या बेटे का टिकट पिता को नहीं मांगना चाहिए लेकिन अगर जनता मांग की कि इनके बेटे को टिकट दो तो जरूर विचार करेंगे। मगर आजकल ऐसा होता नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की परंपरा नहीं है लेकिन कांग्रेस का अध्यक्ष एक ही परिवार से होता है। ऐसा काफी समय बाद हुआ है कि कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार के बाहर का है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments