Sunday, July 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़PM मोदी की सभा के लिए जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस...

PM मोदी की सभा के लिए जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस ट्रेलर से टकराई, दो की मौत ,

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

बिलासपुर-कोटा-पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे अंबिकापुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की बस ट्रेलर से टकरा गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में बीजेपी के दो कार्यकर्ताओ की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज बिलासपुर रतनपुर के अस्पताल जारी  है

छत्तीसगढ़ के बेलतरा में हाइवे पर एक दर्दनाक  सड़क हादसा हुआ है. यहां पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे अंबिकापुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक.बस ट्रेलर से टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए. बस में कुल 40 भाजपा कार्यकर्ता सवार थे.घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल रतनपुर में भर्ती कराया गया है जहां तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सभी लोग अंबिकापुर से पीएम की सभा में शामिल होने रायपुर जा रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि बस का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर बचाव टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. भारी बारिश के बीच ड्राइवर को झपकी आने से हादसे होने कि आशंका है …

आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. रैली से पहले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन, एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे  लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन, एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे चार लेन वालेबिलासपुर-पथरापाली खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे और अंतागढ़ (कांकेर जिला) से रायपुर के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद पीएम उसी स्थान पर एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments