एमपी राजगढ़ -राजगढ़ जिले के सुठालिया स्थित PM श्री शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र क्लास रूम में अश्लील फिल्में देखते नजर आ रहे हैं। यह घटना उस स्कूल की है जहाँ शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाने के उद्देश्य से स्मार्ट स्क्रीन और WiFi की सुविधा दी गई थी। लेकिन यहां तकनीक का उपयोग बच्चों के चरित्र निर्माण के बजाय उनके नैतिक पतन का माध्यम बनता दिख रहा है।
छात्रों के कक्षा-कक्ष में अश्लील फिल्म देखने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह वीडियो पुराना है, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि स्क्रीन को WiFi से जोड़कर पोर्न वीडियो चलाए गए और उस समय स्टाफ का कहीं अता-पता नहीं था। जब इस मामले पर सवाल उठे तो शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की जो इस घटना की पूरी जांच करेगी। आप पार्टी के जिलाध्यक्ष ने इसे शिक्षा व्यवस्था पर धब्बा बताया और आरोप लगाया कि स्टाफ बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने के बजाय खुद हँसी-मज़ाक में लगा हुआ था। हालांकि इसे सात-आठ माह पुराना बताया जा रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर कितनी सख्त कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दफन होकर रह जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वे आज स्वयं स्कूल जाकर मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे चुके हैं। स्कूल के प्राचार्य हेमंत यादव ने बताया कि यह वीडियो उनके कार्यकाल का नहीं है यह सात-आठ माह पुराना है और इससे उनका कोई संबंध नहीं है। वहीं शिक्षा विभाग ने जिले के सभी प्राचार्यों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिनमें कहा गया है कि स्मार्ट क्लास रूम की निगरानी सीसीटीवी से की जाए और स्क्रीन तथा WiFi के पासवर्ड को सुरक्षित रखा जाए।

