रायपुर। छत्तीसगढ़ के पटवारीयों ने काम-काज बंद कर दिया है। रायपुर के नया रायपुर के धरना स्थल पर सभी पटवारी धरना दे रहे हैं। पटवारी दफ्तर में कोई भी मौजूद नहीं है। आम लोगों को परेशानी हो रही है। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश के पटवारी सोमवार को आंदोलन करने का ऐलान पहले ही कर चुके थे।
जिला मुख्यालयों में भी वे धरने पर बैठे हैं। पटवारियों का कहना है कि न कंप्यूटर है न लैपटॉप बिना इंटरनेट ऑनलाइन काम कैसे करें,जितनी परेशानियां है उसे लेकर राजस्व मंत्री को संघ की ओर से पत्र लिखा गया है। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि मंत्री के आग्रह पर पटवारी हड़ताल टाल देंगे पर ऐसा हुआ नहीं।