Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़प्रगटे कन्हाई... तिल्दा नेवरा में बाजत बधाई; गूंज उठे घंटे-घड़ियाल,

प्रगटे कन्हाई… तिल्दा नेवरा में बाजत बधाई; गूंज उठे घंटे-घड़ियाल,

हाथी, घोड़ा पालकी…जय कन्हैया लाल की के जयकारों के बीच प्रकटे कान्हा

तिल्दा नेवरा -भगवान श्री-कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाने वाला पर्व जन्माष्टमी सोमवार को तिल्दा नेवरा सहित आसपास के इलाके में पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.आनंद और उल्लास में डूबे भक्त, भूख प्यास को भूलकर आराध्य के जन्म की प्रतीक्षा में सोमवार मध्यरात्रि घड़ी की टिक-टिक करती सुइयों को व्याकुलता से निहार रहे थे। रात्रि 12 बजे घड़ी की दोनों सुइयों का संगम होते ही भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर कान्हा के जन्म का उद्घोष हो गया।और मंदिरों में घंटे-घडि़याल गूंज उठे.’नंद के आनंद भयो जय कन्‍हैया लाल की’ के जयकारों के साथ कान्‍हा प्रकट हुए. मंदिरों में भक्‍तों ने कान्‍हा के दर्शन किए और जयकारे लगाए. भगवान कृष्ण के इस पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. वहीं मंदिरो में विशेष सजावट देखने को मिली.

नेवरा के श्री राधा कृष्ण के प्रसिद्ध मंदिर,लक्ष्मी नारायण मंदिर,स्टेशन चौक राधा कृष्ण मंदिर,खाटू श्याम मंदिर में विशेष रूप से सजावट देखने को मिली.सुबह से ही मन्दिरों में बड़ी संख्या में लोग दर्शनों के लिए पहुंचे. इस अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने उपवास रखा था.

नेवरा राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी बड़े उत्साह के साथ मनाई गई. इस अवसर पर दर्शन के लिएशहर सहित आसपास के गावों से श्रद्धालु पहुंचे थे.रात को श्रद्धालुओं का यहां तांता लगा हुआ था. शाम को भजन संध्या शुरू हुआ जो देर रात तक भगवान जन्म उत्सव मनाए जाने के पहले तक चलता रहा। जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजाएं वैसे ही मंदिर में घंटे घड़ियाल गूंज उठे नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय कारो के साथ कान्हा प्रकट हुए।भक्तों ने भगवान जन्म उत्सव की एक दूसरे को बधाई देते हुए चॉकलेट और मिठाइयां बाटी.पश्चात महा आरती हुई और भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.मंदिर में पंडित संतोष शर्मा ने पूजा संपन्न करवाई।इस मौके परशंकर शर्मा गोपाल चंद्र अग्रवाल शिव अग्रवाल भीखम चंद अग्रवाल गिरधारी अग्रवाल.दिलीप अग्रवाल.डब्बू शर्मा.अरुण अग्रवाल.प्रतीक अग्रवाल.ताराचंद अग्रवाल.विवेक अग्रवाल. कोमल अग्रवाल, दीनानाथ अग्रवाल.बालकिशन शर्मा,सतीश अग्रवाल,पवन अग्रवाल,रेखराज अग्रवाल,सहित बड़ी संख्या में भक्त हाजिर थे,

स्टेशन रोड केसरवानी मुहल्ले में कृष्ण जन्माष्टमी पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर मंदिर विशेष रूप से सजाया गया था.सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का ता लग रहा यहां पंडित सत्यनारायण शास्त्री ने राधा कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना कर उन्हें नए वस्त्र धारण कराए शाम को मंदिर में भजन कीर्तन चलते रहे और रात 12बजे भगवान का जन्म उत्सव मनाया गया इस मौके पर अजय शर्मा, दुर्गेश नशीने,पुरुषोतम अग्रवाल ,पम्मी केसरवानी,रजत केसरवानी, राजेश केसरवानी. सतीश अग्रवाल.सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

मंदिरों के अलावा ठाकुर जी के भक्तों ने घरों में भी भगवान श्री कृष्ण की छोटी प्रतिमा स्थापित कर झूले में झूलते हुए विशेष पूजन अर्चना कर जन्माष्टमी का पर्व मनाया और रात 12:00 बजे केक काटकर जमकर आतिशबाजी की स्टेशन रोड पर स्वर्गीय तुलसी प्रसाद शर्मा के पुत्र अजय शर्मा के द्वारा अपने निवास पर श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से बनाया। इसके अलावा अन्य कई घरों में भी भगवान का जन्म उत्सव परिवार के लोगों ने केक काटकर मनाया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments