Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़प्रेमी-प्रेमिका के फंदे पर लटके मिले शव:अलग-अलग समाज के थे दोनों

प्रेमी-प्रेमिका के फंदे पर लटके मिले शव:अलग-अलग समाज के थे दोनों

बलौदाबाजार-बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दशरमा रोड किनारे रविवार को युवक और युवती की लाश एक ही फंदे पर लटकी मिली।युवक की पहचान 20 साल के लेखराम साहू और युवती की पहचान 19 साल की मनेश्वरी ध्रुव के रूप में हुई है।आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी जोड़े अलग-अलग समाज के थे और शादी नहीं होने चलते आत्मघाती कदम उठाया है।

जानकारी के मुताबिक, युवक भाटापारा के मटिया गांव और युवती पहन्दा गांव की रहने वाली थी बताया जा रहा है कि, दोनों एक ही जगह पर ईंट भट्ठे में काम किया करते थे।रविवार सुबह राहगीर रास्ते से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर पेड़ पर लटक रहे दोनों की लाश पर पड़ी।सूचना मिलने पर उनके परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाया गया। इसके बाद पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टरमॉर्टम के लिए भेजा गया।

सिटी कोतवाली प्रभारी अजय झा का कहना है कि, परिजनों का बयान लिया गया है। जिसमें दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। लेकिन उन्हें इस बात की भनक नहीं थी कि बच्चे इस तरह का आत्मघाती कदम उठा सकते हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही असल वजह सामने आ पाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments