धमतरी-छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 2 युवकों ने घर में घुसकर एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसके पति को खोजने आरोपी घर पहुंचे थे। हमले के बाद चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
उसकी पहचान कुंती बाई पटेल (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से हमलावरों की स्कूटी और चप्पल बरामद की है। मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना अर्जुनी थाना इलाके के ग्राम पोटियाडीह की है।
दरअसल, एक महीने पहले पोटियाडीह गांव निवासी जागेश्वर पटेल अपने गांव में टहल रहा थाउसी दौरान गुंडरदेही रोड में गांव की ही एक युवती को किसी अज्ञात बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी थी घटना के बाद युवती को उल्टा डांट फटकार लगाने लगे इसी समय जागेश्वर पटेल ने अज्ञात युवकों को समझाने की कोशिश कीतो विवाद हो गया बाद म मामला शांत हो गया ।
सोमवार को दो युवक जागेश्वर को ढूंढते हुए ग्राम पोटियाडीह पहुंच गए.और जागेश्वरपता पूछते-पूछते उसके घर पहुंच गए। घर पर जागेश्वर पटेल की पत्नी कुंती बाई पटेल थी जिस पर अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया हमले के बाद महिला आसपास के लोगों को बुलाने चिल्लाने लगी।
पड़ोसी महिला की आवाज सुन घर पहुंचे, तो वो खून से लथपथ थी। हमलावरों को ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन एक हमलावर मौके से भाग गया…। महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।उधर गुस्साए ग्रामीण घर के बाहर इकट्ठा हो गए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करने लगे। आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची। भीड़ को शांत कराया
अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे ने बताया कि, धारदार चाकू से महिला की हत्या की गई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। और भी आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिनको जल्द पकड़ लिया जाएगा।फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

