YouTube Free Videos Download: यूट्यूब नहीं चाहता है कि उसके यूजर्स का इंटरनेट डेटा एक ही वीडियो को बार-बार देखने में खर्च हो जाए। इसके लिए यूट्यूब की ओर से ऑफलाइन
YouTube आज हर घर की पहचान है। यूट्यूब ऐप से लोग अपनी पसंदीदा फिल्में और गानें सुनते हैं। लेकिन कई बार इंटरनेट न होने की वजह से यूट्यूब पर वीडियो प्ले नहीं कर सकते हैं, हालांकि आप बिना इंटरनेट यूट्यूब पर पसंदीदा वीडियो प्ले कर सकते हैं। यूट्यूब की तरफ से ऑफलाइन वीडियो सेव करने की सुविधा दी जाती है।
कैसे ऑफलाइन यूट्यूब करता है काम
मतलब जिस वक्त आप इंटरनेट की रेंज में हैं, तो उस वक्त अपने फोन में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, उसके बाद उसे कभी भी प्ले कर सकते हैं। इससे आपका इंटरनेट डेटा खत्म नहीं होगा। साथ ही बिना इंटरनेट वाले इलाके में यूट्यूब वीडियो प्ले कर पाएंगे। आमतौर पर देखा जाता है कि भारतीय रोजाना चुनिंदा गानें ही बार-बार प्ले करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए ऑफलाइन यूट्यूब वीडियो प्ले करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
कैसे ऑफलाइन यूट्यूब वीडियो करें प्ले?
- जिस यूट्यब वीडियो को ऑफलाइन मोड में सेव करना चाहते हैं, उसे प्ले करें।
- उसके बाद वीडियो प्ले होने के बाद नीचे की ओर डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा।
- इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप जिस वीडियो क्वॉलिटी में यूट्यूब वीडियो सेव करना चाहते हैं, उसका ऑप्शन दिया जाएगा।
- इसमें से आप अपने इंटरनेट डेटा या वाई-फाई के हिसाब से Low (144P), Medium (360P), High (720P), Full HD (1080P) का ऑप्शन नजर आएगा।
- हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि अगर आप ज्यादा हाई क्वॉलिटी में वीडियो डाउनलोड करते हैं, तो आपका इंटरनेट डेटा ज्यादा खर्च होगा। एक बार वीडियो डाउनलोड करके कहीं भी बिना इंटरनेट डेटा के यूट्यूब वीडियो प्ले कर सकते हैं।
कितने ऑफलाइन यूट्यूब वीडियो कर सकते हैं सेव
ऑफलाइन मोड में यूट्यूब वीडियो आपके फोन या कंप्यूटर के इंटरनल स्टोरेज में सेव होते हैं। मतलब आपके फोन का स्पेस यूज होता है। ऐसे में आप कितनी भी संख्या में यूट्यूब वीडियो को सेव कर सकते हैं। बशर्ते आपके फोन में स्टोरेज होना चाहिए।