रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज यानी 28 से 30 नवंबर तक DGP-IG कॉन्फ्रेंस शुरू हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 2 बजे अमित शाह करेगे । इसमें शामिल होने के लिए तेलंगाना के डीजी और एनआईए के डीजी पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं।साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। पीएम मोदी आज शाम रायपुर पहुंचेंगे। शाह सुबह से ही बैठक में शामिल होंगे। इसमें अब तक प्रमुख पुलिस चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

पहले दिन कॉन्फ्रेंस में दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार बैठकें चलेंगी। इन बैठकों में देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र और भविष्य की रणनीतियों पर उच्चस्तरीय चर्चा की जाएगी। प्रोटोकॉल में बदलाव के कारण अमित शाह गुरुवार रात विशेष विमान से रायपुर पहुंच चुके है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रायपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्रीगण तथा शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी करेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक हलकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। ये कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक चुनौतियों और कानून-व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा के लिए जानी जाती है। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुख, केंद्रीय सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारी और खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री रणनीतिक दिशा, नवाचार आधारित पुलिसिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन देंगे।

रायपुर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी नए स्पीकर हाउस M-1 में रात्रि विश्राम करेंगे। इस स्थान को उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। प्रशासन ने यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। पीएम मोदी शनिवार सुबह 8:30 बजे DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस सत्र में वो पुलिस सुधार, माओवादी हिंसा पर कड़े कदम और भविष्य की सुरक्षा रणनीति पर अहम दिशा-निर्देश देंगे। इस कार्यक्रम में विकसित भारत की राष्ट्रीय अवधारणा के अनुरूप सुरक्षित भारत के निर्माण हेतु एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा को अंतिम स्वरूप जैसे मुद्दों पर बात की जाएगी। सम्मेलन के अंतिम दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी उत्कृष्ट एवं विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करेंगे। इस महत्त्वपूर्ण सम्मेलन में सभी राज्यों के गृह मंत्री, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों के शीर्ष अधिकारी सम्मिलित होंगे।
इस बार सम्मेलन में पहली बार SP रैंक के अधिकारी भी शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद किया गया है। यात्री गेट-2 से आ सकते हैं। सम्मेलन के दौरान नया रायपुर में भारी वाहनों की एंट्री पर भी प्रतिबंध रहेगा। अधिकारियों का रायपुर पहुंचना शुरू हो चुका है। उनके लिए 400 से अधिक निजी गाड़ियां बुक की गई हैं और आवश्यकता पड़ने पर महाराष्ट्र पासिंग टैक्सियां भी मंगाई गई हैं।
डीजी-आईजी सम्मेलन के दौरान वीवीआईपी को आने-जाने में किसी तरह की रुकावट न हो, इसलिए नवा रायपुर क्षेत्र में मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री बैन की गई है। यह रोक माना एयरपोर्ट से स्पीकर हाउस और आईआईएम तक जाने वाले सभी महत्वपूर्ण रास्तों पर लागू होगी। दूसरी ओर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 6 लेवल्स पर कॉन्फ्रेंस के लिए पास जारी किए हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन ने 4 तरह के पास जारी किए हैं। बड़े स्तर के अधिकारियों से लेकर एसआई लेवल के लगभग 300 पुलिसकर्मी अटैच होंगे। इनमें से 250 ट्रेनी SI हैं। ये पुलिसकर्मी 3 दिनों तक बड़े अधिकारियों के साथ ही रहेंगे।

