Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर के चौक-चौराहों पर SI कैंडिडेट ने भीख मांगी..

रायपुर के चौक-चौराहों पर SI कैंडिडेट ने भीख मांगी..

छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट ने शुक्रवार को रायपुर के चौक-चौराहों पर भीख मांगी। रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सालों से वे कई जतन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब अभ्यर्थियों ने हाथ में कटोरा पकड़ा और ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों से भीख मांगते दिखे।

अपनी समस्या बताते हुए एक कैंडिडेट का रोते हुए गुस्सा फूट पड़ा। कैंडिडेट बी एल साहू जो पूर्व सैनिक भी रहे हैं उन्होंने कहा कि, आज 6 साल के ज्यादा हो गया है रिजल्ट का इंतजार करते हुए। मैं एक सैनिक हूं मेरे अंदर आग भरी है मैं इसे कैसे निकालूं?

बी एल साहू ने कहा कि, सीमा पर अगर दुश्मन होता तो उसे जलाकर राख कर देता, लेकिन अपने देश में ऐसे लोग भरे पड़े हैं मैं उनसे कैसे लड़ाई करुं। हमें राजनीति करना नहीं आता हमें मेहनत करना आता है। देश के लिए जान देना आता है। अगर सरकार चाहती है कि जान दे दे तो जब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा मैं आमरण अनशन में बैठूंगा।

SI अभ्यर्थी भारती देवांगन ने बताया कि इंटरव्यू को हुए एक साल हो गए हैं, लेकिन अभी परिणाम जारी नहीं हो रहा है। नौकरी नहीं लगने के कारण लोग ताना मारते हैं। मुझ पर सामाजिक और परिवारिक दबाव भी है। मम्मी-पापा ने सिलाई का काम करके मुझे पढ़ाया है, मेरी शादी हो गई है। रिजल्ट के इंतजार में मैंने फैमिली प्लानिंग नहीं की। कब रिजल्ट जारी हो और हम नौकरी जॉइन करें।

बिलासपुर के उमा शंकर ने बताया कि पापा खेती किसानी करते हैं। परिवार में आर्थिक समस्या रहती है। रिजल्ट के इंतजार में मैंने कहीं नौकरी भी नहीं जॉइन की। घर में मैं सबसे बड़ा हूं और मेरे से छोटे भाई बहन की भी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। परिवार के सभी लोग नौकरी लगने का इंतजार कर रहे हैं और आस-पास के लोग पुलिस अधिकारी कहकर ताना मारते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments