
राजधानी रायपुर से सटे आरंग इलाके में एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ये एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि इसमें बाइक पर बैठे 55 साल के व्यक्ति का सिर फटकर सड़क पर बिखर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार 2 अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
आरंग पुलिस ने बताया कि हादसा रानी सागर के पास हुआ है। सड़क पर तेज रफ्तार हाईवा खरोरा रायपुर की तरफ से कवर्धा की ओर जा रहा था। इस दौरान बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर में हाईवा चालक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हाईवा की टक्कर लगते ही बाइक के पीछे बैठा 55 साल का पंचराम वर्मा सड़क पर जा गिरा। साथ ही बाइक चला रहा भूखन घृतलहरे और बीच में बैठा लक्ष्मी नारायण बंजारे भी सड़क पर जा गिरा। दोनों बुरी तरह से जख्मी हैं। पंचराम वर्मा का सिर गिरने के दौरान फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीनों व्यक्ति परसेठी गांव के रहने वाले हैं।
हाईवा चालक से पूछताछ
इस एक्सीडेंट के बाद आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लोगों ने हाईवा को रुकवा लिया और चालक को पकड़ लिया। पुलिस के आने के बाद ड्राइवर को उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
हालांकि हाईवा ड्राइवर का कहना है कि एक्सीडेंट उसकी गाड़ी से नहीं हुआ है। इस मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।