Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में सौतेली मां ओर बेटी के बीच मारपीट ,माँ ने बेटी...

रायपुर में सौतेली मां ओर बेटी के बीच मारपीट ,माँ ने बेटी का सिर फोड़ा,बेटी ने कुर्सी उठाकर मारा

रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में सौतेली मां और बेटी के बीच चाय दुकान विवाद हो गया,इसी बीच  माँ ने बेटी के सिर पर स्टील बॉटल मार कर उसका सिर फोड़ दिया.तो गुस्साई बेटी ने भी कुर्सी उठाकर सौतेली मां पर पटक  जमकर पिटाई कर दी।

इस मामले में पहली शिकायत बलजीत कौर ने दर्ज कराई है। बलजीत ने बताया कि उसके पिता अरविंद कुमार त्रिहान उसकी मां को 3 साल से छोड़कर रामनगर कबीर चौक में रहते है। वह एक दूसरी महिला सीमा बोरकर के साथ रहते है। 11 दिसंबर की रात 9 बजे वे अपने पिता से मिलने के लिए गए। तो सीमा बोरकर ने गाली गलौज शुरू कर दी और स्टील बोतल से बलजीत के सिर पर वार कर दिया। जिसके बाद लहूलुहान हालत में बलजीत को अस्पताल ले जाया गया।

दूसरी शिकायत सीमा ने पुलिस से की उसने बताया कि वह अपनी चाय दुकान में मौजूद थी। तभी बलजीत और उसकी बहन ने उसे अश्लील गालियां दी। उन्होंने मना किया तो दुकान में रखी कुर्सी से मारना चालू कर दिया। इस दौरान दुकान के समान में भी तोड़फोड़ की गई। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के बाद FIR दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments